Advertisement

अचानक 'कंगाल' हुआ ये सेलिब्रेटी, खाते से उड़ गए 98 करोड़

जमैका के रेसर उसैन बोल्ट के साथ बड़ा फ्रॉड हो गया है. उन्हें इतनी बड़ी चपत लगी है कि अब उनके पास कुछ हजार डॉलर ही खर्च के लिए बचे हैं. उनका जो पैसा गायब हुआ है, वह जीवन भर की उनकी कमाई से की गई बचत का पैसा था. बोल्ट के अकाउंट से 12 मिलियन डॉलर उड़ गए हैं.

अचानक खाते से गायब हुए करोड़ों रुपए अचानक खाते से गायब हुए करोड़ों रुपए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

कैरेबियाई देश जमैका के मशहूर खिलाड़ी उसैन बोल्ट अब कंगाल हो गए हैं. उनकी जीवन भर की कमाई और रिटायरमेंट का पैसा अचानक गायब हो गया. लंदन से लेकर बीजिंग तक के रेस ट्रैक पर दौड़ने वाले बोल्ट के साथ जो हुआ है, उसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. वह 8 बार गोल्ड विजेता भी रह चुके हैं. रिटायरमेंट के बाद अब वो फिर सुर्खियों में छा गए हैं लेकिन मामला गड़बड़ी का है. दरअसल उसैन बोल्ट को 12.7 मिलियन डॉलर (करीब 98 करोड़ रुपये) का चूना लगा है. 

Advertisement

बोल्ट के इन्वेस्टमेंट अकाउंट से 98 करोड़ रुपये उड़ गए. उनका ये अकाउंट एसएसएल (स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड) कंपनी के साथ था. यह जमैका की एक निवेश कंपनी है. इस मामले की जानकारी एसोसिएटेड प्रेस ने एक लेटर के हवाले से दी है.

ये लेटर बोल्ट के वकील ने कंपनी को भेजा है, जिसमें उनका पैसा वापस लौटाने की मांग की गई है. वकील ने लेटर में लिखा है, 'अगर यह सच है, हालांकि हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह सच न हो, हमारे क्लाइंट के साथ धोखाधड़ी, चोरी या दोनों जैसा गंभीर अपराध किया गया है.'

बोल्ट को 11 जनवरी को पता चला

बोल्ट को सबसे पहले 11 जनवरी को पता चला था कि उनका फंड गायब हो गया है. इसके बाद बुधवार को उनके वकील ने कंपनी से मांग की है कि 10 दिन के भीतर पैसा लौटाया जाए, नहीं तो उसके खिलाफ केस किया जाएगा.

Advertisement

एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आठ दिन के भीतर पैसा नहीं लौटाया जाता तो बोल्ट की योजना मामले को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाने की है. बोल्ट के अकाउंट में 12.8 मिलियन डॉलर थे. जो उनकी रिटायरमेंट और जीवन भर की बचत का हिस्सा था. उनके वकील लिंटन पी. गॉर्डन ने बताया कि अब बोल्ट के पास केवल 12,000 डॉलर (करीब 10 लाख रुपये) बचे हैं. वहीं कंपनी ने मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement