
कैरेबियाई देश जमैका के मशहूर खिलाड़ी उसैन बोल्ट अब कंगाल हो गए हैं. उनकी जीवन भर की कमाई और रिटायरमेंट का पैसा अचानक गायब हो गया. लंदन से लेकर बीजिंग तक के रेस ट्रैक पर दौड़ने वाले बोल्ट के साथ जो हुआ है, उसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. वह 8 बार गोल्ड विजेता भी रह चुके हैं. रिटायरमेंट के बाद अब वो फिर सुर्खियों में छा गए हैं लेकिन मामला गड़बड़ी का है. दरअसल उसैन बोल्ट को 12.7 मिलियन डॉलर (करीब 98 करोड़ रुपये) का चूना लगा है.
बोल्ट के इन्वेस्टमेंट अकाउंट से 98 करोड़ रुपये उड़ गए. उनका ये अकाउंट एसएसएल (स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड) कंपनी के साथ था. यह जमैका की एक निवेश कंपनी है. इस मामले की जानकारी एसोसिएटेड प्रेस ने एक लेटर के हवाले से दी है.
ये लेटर बोल्ट के वकील ने कंपनी को भेजा है, जिसमें उनका पैसा वापस लौटाने की मांग की गई है. वकील ने लेटर में लिखा है, 'अगर यह सच है, हालांकि हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह सच न हो, हमारे क्लाइंट के साथ धोखाधड़ी, चोरी या दोनों जैसा गंभीर अपराध किया गया है.'
बोल्ट को 11 जनवरी को पता चला
बोल्ट को सबसे पहले 11 जनवरी को पता चला था कि उनका फंड गायब हो गया है. इसके बाद बुधवार को उनके वकील ने कंपनी से मांग की है कि 10 दिन के भीतर पैसा लौटाया जाए, नहीं तो उसके खिलाफ केस किया जाएगा.
एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आठ दिन के भीतर पैसा नहीं लौटाया जाता तो बोल्ट की योजना मामले को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाने की है. बोल्ट के अकाउंट में 12.8 मिलियन डॉलर थे. जो उनकी रिटायरमेंट और जीवन भर की बचत का हिस्सा था. उनके वकील लिंटन पी. गॉर्डन ने बताया कि अब बोल्ट के पास केवल 12,000 डॉलर (करीब 10 लाख रुपये) बचे हैं. वहीं कंपनी ने मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है.