Advertisement

पठानकोट: बामियाल सेक्टर में मिली संदिग्ध कार, गांववालों के रोकने पर भागे कारसवार

जम्मू कश्मीर के पठानकोट में बामियाल सेक्टर में गांव भगवाल के पास एक काले रंग की ऑल्टो कार को लेकर हड़कंप मच गया है.

मिली संदिग्ध कार मिली संदिग्ध कार
सबा नाज़/मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

जम्मू कश्मीर के पठानकोट में बामियाल सेक्टर में गांव भगवाल के पास एक काले रंग की ऑल्टो कार को लेकर हड़कंप मच गया है.

गांव वालों की मानें तो गाड़ी पर शक होने पर जब उन्होंने कार रुकवाने की कोशिश की तो संदिग्ध उससे उतरकर भाग निकले. इससे पहले गांववालों ने कार रुकवाने के लिए उनपर चार राउंड फायर भी किए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. गाड़ी से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो अब तक नहीं मिल सकी है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार काले रंग की मारुति ऑल्टो 800 गाड़ी के पास दो जोड़ी चप्पलें भी बरामद हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement