Advertisement

पूरा आइलैंड हुआ अचानक गायब, शुरू किया गया 'रेस्क्यू ऑपरेशन'

जापान का आइलैंड समुद्र में डूब गया है, लेकिन किसी ने भी इसे डूबते हुए नहीं देखा.

 आइलैंड की तलाश में 'रेस्क्यू मिशन' शुरू आइलैंड की तलाश में 'रेस्क्यू मिशन' शुरू
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

जापान में एक पूरा आइलैंड ही 'गायब' हो गया है. मामला जापान के होक्कैडो नाम के इलाके का है. इस आइलैंड पर आबादी नहीं थी. आइलैंड का नाम एसान्बे हनाकिता कोजिमा है. काफी दिनों से किसी ने भी इस आइलैंड को नोटिस नहीं किया था और अचानक यह लापता हो गया.

आइलैंड समुद्र में डूब गया है, लेकिन किसी ने भी इसे डूबते हुए नहीं देखा. सबसे पहले इस बात को सामने लाने वाले निकले- लेखक हिरोशी शिमिजू. उन्होंने इस क्षेत्र में ट्रैवलिंग भी की है और छिपे आइलैंड पर किताब भी लिखी है.

Advertisement

हिरोशी को स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आइलैंड जमीन से दिखाई नहीं देता है और न ही आसपास में मौजूद नावों से. स्थानीय लोगों ने आइलैंड के बारे में अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन कोई इसे खोज नहीं सका.

यह आइलैंड समुद्री सतह से सिर्फ 1.4 मीटर ऊपर था. जापान सरकार ने आइलैंड की तलाश में 'रेस्क्यू मिशन' शुरू कर दिया है. हालांकि, एक अधिकारी ने आशंका जताई है कि तूफान और बर्फबारी की वजह से आइलैंड गायब हो गया. लेकिन आइलैंड के गायब होने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, कई लोग व्यंग्य कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement