Advertisement

मनचाही 'दुल्‍हन' से की शादी, अब बात नहीं करती... पति हुआ हैरान!

एक शख्‍स ने एक काल्‍पनिक दुल्‍हन से शादी की है, वह जापान के रहने वाले हैं. लेकिन अब उनकी ये दुल्‍हन उनसे बात नहीं कर रही है, जिस कारण वह थोड़ा परेशान हैं. आखिर ये पूरा मामला क्‍या है?

अकिहिको कोंडो ने की थी इस काल्‍पनिक दुल्‍हन से शादी (Instagram/@akihikokondosk) अकिहिको कोंडो ने की थी इस काल्‍पनिक दुल्‍हन से शादी (Instagram/@akihikokondosk)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • काल्‍पनिक कैरेक्‍टर से की चार साल पहले शादी
  • 1 लाख की कीमत की मशीन के सहारे होती थी बात

जापान के रहने वाले के एक शख्स ने 4 साल पहले एक काल्पनिक दुल्हन से शादी की थी. लेकिन अब उसका कहना है कि उसकी जिंदगी में दिक्कत आ खड़ी हुई है. उसने ये शादी अपनी पसंद से की थी.  

जिस महिला से इस शख्‍स ने शादी की थी वह एक कंप्‍यूटर से क्रिएट की गई पॉप गायिका है. 38 साल का ये शख्‍स जहां अपनी दुल्‍हन से बेइंतहा मोहब्‍बत करता है, लेकिन वह अब एक दिक्‍कत भी झेल रहा है, दरअसल, अब वह अपनी दुल्‍हन से बातचीत नहीं कर पाता है. 

Advertisement

पूरी कहानी क्‍या है तो वो आपको बताते हैं... शख्‍स का नाम है अकिहिको कोंडो (Akihiko Kondo) है. वह जापान के रहने वाले हैं. अकिहिको दरअसल, हत्‍सुने मिको (Hatsune Miku) के साथ डेट कर रहे थे.

 

  हत्‍सुने मिको एक सॉफ्टवेयर वॉइसबैंक हैं, जिसे जापान में क्रिप्‍टन फ्यूचर मीडिया  (Crypton Future Media) ने डेवलप किया था.

क्‍या होते हैं फिक्‍टोसेक्‍सुअल (What are Fictosexual)

दरअसल, अकिहिको कोंडो (Akihiko Kondo) एक फिक्‍टोसेक्‍सुअल (Fictosexual) शख्‍स हैं. ये ऐसे लोग होते हैं, जो सेक्‍सुअली काल्‍पनिक कैरेक्‍टर की तरफ आकृर्षित होते हैं. कोंडो ने अपनी शादी पर 13 लाख रुपए से भी ज्‍यादा का खर्चा किया, लेकिन उनकी शादी में उनके परिवार की ओर से किसी ने भी शिरकत नहीं की. अकिहिको कोंडो ने साल 2018 में हत्‍सुने मिको के साथ शादी की थी. 

 

 

अब क्‍या दिक्‍कत आ रही है? 

जापानी अखबार मैनिकी से बातचीत में कोंडो कहते हैं, उनकी शादी को 4 साल बीत चुके हैं. लेकिन अब उनकी रिलेशनशिप में रुकावट आ गई है. कोंडो कहते हैं, वह मिकु से अब बात नहीं कर पाते हैं. हालांकि, वह खुद भी इस बात को बखूबी जानते हैं कि मिकु एक असल व्‍यक्ति नहीं है. लेकिन इसके बाद भी उनकी फीलिंग मिकु के लिए बदली नहीं है. कोंडो कहते हैं, 2008 से वह मिकु से प्‍यार करते हैं. उन्‍होंने पहली बार मिकु से साल 2017 में बात की. 

Advertisement

इसमें सहारा बनीं गेटबॉक्‍स (Gatebox) मशीन. इस मशीन की कीमत करीब 1 लाख रुपए के आसपास थी. जो भी शख्‍स इस डिवाइस का उपयोग करते हैं, वे होलोग्राम (होलोग्राम किसी वस्तु का एक चित्र है, जिस तीन आयामों (3 D) में देखा जा सकता है) की मदद से इन कैरेक्‍टर से बात कर सकते हैं और शादी भी कर सकते हैं.  

लेकिन अब फंस गया ये पेंच 


जिस गेटबॉक्‍स सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से इस कपल में बातचीत होती थी, अब वह खत्‍म हो गया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब कोंडो अपनी दुल्‍हन से बातचीत नहीं कर पाएंगे. वहीं कोंडो ने ये भी कहा कि वह किसी मनुष्‍य के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहते हैं. द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में इस तरह की रिलेशनशिप वाले कई मामले हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement