Advertisement

लाखों खर्च कर कुत्ता बने शख्स का नया 'दुख' काफी Interesting है...

इंसान से कुत्ता बने जापान के टोको नाम के शख्स ने अब मीडिया को अपना नया दुखड़ा सुनाया है. उसका कहना है कि उसे पार्क में बाकी कुत्ते भाव नहीं देते और न ही उससे दोस्ती कर रहे हैं.

फोटो- Youtube फोटो- Youtube
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

कुछ माह पहले जापान में अपने अजीब शौक के चलते एक शख्स चर्चा में आया था.  टोको-सान नाम के इस व्यक्ति को कुत्ता बनने का शौक था जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर ठीक कुत्तों जैसा ही एक कॉस्ट्यूम बनवा लिया. कॉस्ट्यूम पहनकर अब वो एक कुत्ते की तरह ही रह रहे हैं जिसे देखकर उनके आसपास के लोग हैरान हैं. 

Advertisement

'कुत्ते मुझे इग्नोर करते हैं...'

इतने सब के बाद अब टोको-सान ने नई परेशानी बताई है. उसका कहना है कि वह अन्य कुत्तों से दोस्ती करने के लिए उसे बड़ी मुश्किला का सामना करना पड़ रहा है. उसने कहा कि रियल कुत्ते उसे इग्नोर कर रहे हैं. उन्होंने द सन अखबार को बताया कि उन्हें पार्क में अन्य कुत्तों के साथ घुलने-मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, "वे मुझे देखकर हैरान हो जाते हैं और मुझसे दूर भागने लगते हैं."  टोको ने कहा कि अब वह अपने जैसे नॉन ह्यूमन लोगों को खोजने की कोशिश करेंगे.

यूट्यूब पर शेयर करते हैं डेली रूटीन

अपने यूट्यूब चैनल 'मैं एक जानवर बनना चाहता हूं' टाइटिल के में टोको ने अपने अनोखे डेली रूटीन की कई क्लिप साझा की हैं. इनमें उनके खेलने कूदने और यहां तक ​​कि पिंजरे में बंद होने के वीडियो भी शामिल हैं. लगभग 30 लाख बार देखे गए वीडियो में, टोको कुत्ते के रूप में बाहर दुनिया में सैर करते दिखते हैं. वीडियो के डीटेल में लिखा है "मेरा नाम टोको है, मैं एक जानवर बनना चाहता था और मैं कोल्ली बन गया."
 
12 लाख खर्च कर कुत्ता बना, अब खाता है डॉग फूड 

Advertisement

टोको कुत्ता बनने के एक भी अनुभव से चूक न जाएं, इसके लिए उन्होंने अपना इंसानों वाला खानपान भी छोड़ दिया है. जापानी शख्स ने खुद के लिए कोल्ली  ब्रीड के कुत्ते का आउटफिट तैयार करवाया है जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है. इसके बाद कुत्ते के रूप में शख्स ने अपना नाम भी बदल लिया है और अब वो खुद को रफ कोल्ली बता रहा है. वो यूट्यूब के जरिए कुत्ते के रूप में अपने रूटीन को लोगों के साथ शेयर कर रहा है जिसे लाखों की संख्या में लोग देख रहे हैं. बता दें कि कुत्ता बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए टोको ने कुत्तों से जुड़ी हर चीज को अपनाया हुआ  है जिसमें उनका खानपान भी शामिल है. वो दिन में तीन बार खाते हैं और उनके खाने में शामिल होता है- पोषक तत्वों से भरा डॉग फूड.

क्या हुआ जब पहली बार कुत्ता बनकर निकला

कुत्ता बनने के बाद टोको ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दिखाया है कि जब वो पहली बार रफ कोल्ली बनकर सड़क पर निकले तो लोगों और असली कुत्तों का रिएक्शन कैसा था. कुत्ता बने टोको को देखकर लोग हैरान रह गए.  वीडियो में टोको कुत्तों और लोगों से मिलते दिख रहे हैं. वीडियो में टोको बिल्कुल कुत्ते की तरह बर्ताव करते दिख रहे हैं. कुछ कुत्ते शुरू में तो बड़े कुत्ते को देखकर डर जाते हैं लेकिन बाद में वो उनके करीब जाते दिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement