Advertisement

हुस्न का जादू चलाया फिर किया बर्बाद! जसनीत कौर ही नहीं सोनू पंजाबन समेत ये 5 हसीनाएं भी रही हैं कुख्यात

Honey Trap Top Lady Gangsters: जसनीत कौर का मामला सामने आने के बाद हनी ट्रैप के मुद्दे पर काफी बहस हो रही है. हालांकि वो लोगों को लूटने वाली अकेली नहीं है, उससे पहले भी भारत में ऐसी कई महिलाएं रही हैं. इन्होंने अपनी खूबसूरती से जाल बुनकर कई लोगों को उसमें फंसाया है.

अपनी खूबसूरती के दम पर इन महिलाओं ने कई लोगों को लूटा (तस्वीर- सोशल मीडिया/Pexels) अपनी खूबसूरती के दम पर इन महिलाओं ने कई लोगों को लूटा (तस्वीर- सोशल मीडिया/Pexels)
Shilpa
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

हुस्न का जादू चलाकर लोगों को बर्बाद करने का धंधा लंबे समय से जारी है. सोशल मीडिया के आने से इस अपराध में और तेजी आ गई है. अब शातिर दिमाग वाली अपराधी हसीनाएं एक साथ कई पुरुषों को अपने जाल में फंसा लेती हैं. इसके बाद वो उन्हें लूटना शुरू करती हैं. इनकी खूबसूरती पर कायल होने वाले ये पुरुष पैसों की धमकी मिलने के बाद होश में आते हैं. अब तक इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. तो चलिए अब ऐसी ही पांच हसीनाओं के बारे में जान लेते हैं-

Advertisement

जसनीत कौर 

इस वक्त जसनीत कौर का मामला काफी चर्चा में है. जिसके चलते एक बार फिर हनी ट्रैप पर बहस छिड़ गई है. इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने वाली जसनीत के दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उसे पंजाब पुलिस ने हाल ही में फिरौती रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. संगरूर की रहने वाली जसनीत फॉलोअर्स और व्यूज के लिए किसी भी हद तक चली जाती थी. 

अश्लील वीडियो शेयर करने के बाद उसने अपने फॉलोअर्स में से कुछ लड़कों का चुनाव कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वो अमीरों को अपने जाल में फंसाती थी. पहले फोन पर बात करती और अश्लील वीडियो, तस्वीर भेजती. इसके बाद पैसों की डिमांड करने लगती. पैसे नहीं मिलने पर गैंगस्टरों की मदद से धमकी देने से भी पीछे नहीं हटती. उसने लुधियाना के एक कारोबारी से दो करोड़ रुपये मांगे थे. 

Advertisement

उसके पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. घर की स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए उसने अपने हुस्न को ही पैसे कमाने का जरिया बना लिया. वह BMW जैसी गाड़ियों में घूमकर शान से जी रही थी. मगर अब जेल की हवा खा रही है.

सोनू पंजाबन

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली की लेडी डॉन सोनू पंजाबन अपनी खूबसूरती के दम पर देश भर में देहव्यापार का धंधा चलाती थी. एक समय पर उसने हरियाणा और यूपी पुलिस की नाक में दम किया हुआ था. गीता चोपड़ा उर्फ सोनू ने चार शादियां कीं और सारे पति एनकाउंटर में मारे गए.

पुलिस प्रशासन को चकमा देने वाली सोनू के सभी पति अपराध की दुनिया से जुड़े थे. सबके मरने के बाद वो अकेली देहव्यापार के धंधे को चलाने लगी. इस बीच उसके हुस्न के दीवाने कई अधिकारी भी हुए. इनके दम पर वो धंधे में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती चली गई. उसने खूब पैसा कमाया. वह कई बार जेल भी गई थी. लेकिन बच जाती. फिर 2017 में 16 साल की लड़की को देहव्यापार में धकेलने के मामले में उसे कई साल की सजा हुई.  

सोनू पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में पैदा हुई थी. वो बेहद सामान्य परिवार से है. परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है. उसके पिता पाकिस्तान से आए शरणार्थी थे और ऑटो चलाते थे. 
 
अनुराधा चौधरी

Advertisement


 
अपनी फर्राटेदार इंग्लिश और वेस्टर्न स्टाइल से लोगों को मोह लेने वाली अनुराधा चौधरी भी अपराध की दुनिया में बड़ा नाम है. वो डॉन आनंदपाल गैंग की खास मेंबर थी. साथ ही उसकी गर्लफ्रेंड भी कही जाती है. अनुराधा को आनंदपाल गैंग का ब्रेन कहते हैं. वो फिरौती वसूल करने के तरीके से लेकर उसके गैंग का फाइनेंस मैनेजमेंट तक खुद संभालती थी. ऐसा कहा जाता है कि फिरौती वसूलने के लिए आनंदपाल गैंग के टॉर्चर के खौफनाक तरीके अनुराधा ही बताती थी. बदले में उसे गैंगस्टर बनने की ट्रेनिंग मिली. 

आनंदपाल के जेल में रहने के दौरान वो खुद गैंग को संभालने लगी. वो फिरौती लेने के लिए एके 47 से धमकाया करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीवणराम गोदारा हत्याकांड के प्रमुख गवाह प्रमोद चौधरी के भाई का अपहरण 2014 में अनुराधा ने ही करवाया था. उसने उसे पुणे के फ्लैट में बंधक बनाकर रखा था. अनुराधा राजस्थान के सीकर के फतेहपुर के पास अलफसर नाम के गांव की रहने वाली है. वह काफी पढ़ी लिखी भी है. उसके खिलाफ अपहरण और फिरैती के दस मामले दर्ज हैं. राजस्थान पुलिस उस पर कई बार ईनाम भी घोषित कर चुकी है.

अर्चना बालमुकुंद 

अर्चना बालमुकुंद अंडरवर्ल्ड के कई डॉन्स की गर्लफ्रेंड रह चुकी है. वो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थी. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अंडरवर्ल्ड की दुनिया में कदम रखने से पहले उसने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. उसने गैंगस्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू के कहने पर कई अपहरणों को अंजाम दिया.

Advertisement

साल 2010 में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि वह नेपाल में मारी गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. अपने ऊंचे-ऊंचे ख्वाबों को पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार थी. उसने भारत से लेकर नेपाल तक आतंक मचाया. कई देशों ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए थे. उसे भारत की पहली महिला अंडरवर्ल्ड डॉन भी कहा जाता है.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पैदा हुई अर्चना पढ़ाई के लिए लखनऊ आई, फिर यहां से हीरोइन बनने के मकसद से मुंबई आ गई. उसके पिता पुलिस में थे. उसने दुबई में दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई से मुलाकात की. वो गैंग की सदस्या बनी और उसे अपहरण का काम सौंपा गया. उसका काम अपहरण और फिरौती से आतंक मचाना था.

अर्चना पर फिरौती, रंगदारी और लूटपाट के आरोप भी लगे. वो जेल जाती और जमानत पर छूट जाती थी. साल 1998 में उस पर आरोप लगा कि उसने पुणे के एक पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है. बाद में वह देश से फरार हो गई.
  
तरन्नुम खान

मुंबई के अंधेरी की रहने वाली तरन्नुम के पिता छोटी सी दुकान चलाते थे. घर में भाई-बहन समेत कुल छह लोग थे. परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पा रहा था. तब तरन्नुम ने डांस बार का काम शुरू कर दिया. यहां काम करते हुए वो इस कदर मशहूर हुई कि उसका डांस देखने दूर-दूर से लोग आने लगे. वह खुद पर पैसा लुटाने वालों के चलते करोड़पति बनी. उसे सबसे खूबसूरत बार गर्ल भी कहा जाता था. ऐसा कहा जाता है कि स्टांप पेपर घोटाले का प्रमुख अभियुक्त अब्दुल करीम तेलगी तक उसका दीवाना था. उसने एक रात में तरन्नुम पर 90 लाख रुपये लुटा दिए थे. 

Advertisement

बाद में तरन्नुम का नाम कई अपराधों में आया. तरन्नुम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट्स में सट्टेबाजी तक से लाखों रुपये कमाए थे. एक रिपोर्ट में हुसैन जैदी की किताब के हवाले से बताया गया है कि उसकी लिस्ट में बॉलीवुड से लकर स्पोर्ट्स से जुड़े कई लोग शामिल थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement