Advertisement

अब तेरा ही सहारा... सिडनी में पस्त हुई टीम इंडिया तो वायरल हुए बुमराह के महाबली अवतार

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. 3 जनवरी से शुरू हुए इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मैदान में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं बुमराह( Image Credit-@tweeterrant) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मैदान में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं बुमराह( Image Credit-@tweeterrant)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. 3 जनवरी से शुरू हुए इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.

सोशल मीडिया पर बुमराह की धूम

मैच के बीच बुमराह की गेंदबाजी और उनके दमदार प्रदर्शन को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया को जैसे मीम्स और पोस्ट से भर दिया है. कुछ फैंस तो यह तक कह रहे हैं, 'अब टीम इंडिया को जीत दिलाने का जिम्मा सिर्फ बुमराह के कंधों पर है. वहीं, कई यूजर्स ने उनके पुराने स्पेल्स की क्लिप्स शेयर करते हुए उन्हें भारतीय टीम का ट्रम्प कार्ड बताया.

Advertisement

आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स

 

सब काम मुझे ही करना पड़ता है.
 

 

ऐसा कैप्टन जिसे सब अकेले ही करना है...


सीरीज में बुमराह ने कुछ इस अंदाज में टीम को ढोया...

 

 

 

 

 

 

क्यों जसप्रीत बुमराह से है उम्मीदें?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया है. चार टेस्ट मैचों में 30 विकेट झटककर बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज पैट कमिंस दूसरे नंबर पर हैं.

बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर
सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में बुमराह के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अगर वह इस मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेते हैं, तो यह उनकी टेस्ट करियर की सबसे सफल सीरीज बन जाएगी. उनके प्रदर्शन ने विपक्षी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है और भारतीय टीम को मजबूती दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement