Advertisement

'वाइफ है, चीयरलीडर नहीं...', US के उपराष्ट्रपति पर क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

अमेरिका के उपराष्ट्रपति  जेडी वेंस इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं. मिशिगन में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी उषा वेंस को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे कई लोगों ने 'असंवेदनशील' बताया है.

US वाइस प्रेसिडेंट ने पत्नी पर किया ऐसा कमेंट, भड़क उठे लोग!  (Photos: Acyn/X) US वाइस प्रेसिडेंट ने पत्नी पर किया ऐसा कमेंट, भड़क उठे लोग! (Photos: Acyn/X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

अमेरिका के उपराष्ट्रपति  जेडी वेंस इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं. मिशिगन में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी उषा वेंस को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे कई लोगों ने 'असंवेदनशील' बताया है.

क्या कहा  वेंस  ने?
इवेंट में जब उनकी पत्नी उषा वेंस  उनके साथ मंच पर खड़ी थीं, तब जेडी वेंस  ने मजाकिया लहजे में कहा कि
कैमरे ऑन हैं, मैं चाहे जितनी भी अजीब बात कहूं, उषा को हंसकर उसे सेलिब्रेट करना ही पड़ेगा. उनकी इस बात पर वहां मौजूद दर्शकों ने हंसी उड़ाई, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया.

Advertisement

'वाइफ हैं चीयरलीडर नहीं'
सोशल मीडिया पर वेंस  के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है. एक यूजर ने लिखा कि अपनी पत्नी का मजाक उड़ाना आपको शोभा नहीं देता.वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि उषा वेंस , जो एक सफल वकील हैं, अब सिर्फ एक डेकोरेटिव चीयरलीडर बनकर रह गई हैं. कई लोगों ने जेडी वेंस के सेंस ऑफ ह्यूमर को 'टेस्टलेस' बताया और कहा कि उनका मजाक अकसर गलत तरीके से लिया जाता है.

देखें वीडियो

पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं उषा वेंस


जनवरी में जब जेडी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, तब उनकी पत्नी उषा वेंस की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. वे गुलाबी रंग के ड्रेस में नजर आई थीं और गर्व से अपने पति को शपथ लेते देख रही थीं.
इस मौके पर उनकी पत्नी उषा वेंस ने एक नया इतिहास रच दिया. भारतीय मूल की उषा अमेरिका की पहली भारतीय सेकेंड लेडी बन गईं.

Advertisement

क्या है भारत से कनेक्शन

जे.डी वेंस और उषा चिलुकुरी वेंस की शादी साल 2014 में हुई थी, और दोनों तीन बच्चों के माता-पिता हैं.भारतीय-अमेरिकी उषा का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था और उनका पालन-पोषण सैन डिएगो में हुआ. उनके परिवार की जड़ें आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से जुड़ी हुई हैं.

भारतीय मूल से अमेरिका तक का सफर
उषा वेंस का नाता आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पामर्रु गांव से है. उनके माता-पिता, लक्ष्मी और राधाकृष्ण चिलुकुरी, रोजगार के सिलसिले में अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. उषा ने अपना बचपन और शुरुआती पढ़ाई सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में पूरी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement