Advertisement

रुपये की कीमत गिरी तो वायरल हुए जूही चावला, विवेक अग्निहोत्री, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर के पुराने ट्वीट

साल 2013 में भी रुपए में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. इस दौरान कई फिल्मी सितारों ने तब की सरकार पर हमला बोला था. अब एक बार फिर से डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू में भारी गिरावट देखी जा रही है तो इन सेलेब के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं.

रुपए की गिरती वैल्यू के बीच बॉलीवुड स्टार्स के पुराने ट्वीट वायरल रुपए की गिरती वैल्यू के बीच बॉलीवुड स्टार्स के पुराने ट्वीट वायरल
श्रीधर कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • जूही चावला ने कहा था- अपुन के अंडरवियर का नाम ‘डॉलर’
  • अनुपन खेर ने लिखा था- सबकुछ गिर रहा है

डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिरता जा रहा है. वह अब तक सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. इसे लेकर ट्विटर पर कई फिल्मी सितारों के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं. क्योंकि उन्होंने साल 2012 से 2013 के बीच रुपए की गिरती कीमत को लेकर ट्वीट कर तब की सरकार को घेरा था. ट्विटर यूजर्स का कहना है कि ये लोग अब इसी मुद्दे पर मौन हो गए हैं.

Advertisement

ट्विटर पर अमिताभ बच्चन से लेकर जूही चावला तक के कई पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं. यूजर्स साल 2012-2013 में UPA (कांग्रेस और सहयोगी दलों) की सरकार के दौरान रुपए की गिरती कीमत को लेकर किए गए फिल्मी सितारों के ट्वीट को शेयर कर रहे हैं.

साल 2013 की बात है. एक्ट्रेस जूही चावला ने 21 अगस्त को ट्वीट किया. और लिखा- थैंक्स गॉड. अपुन के अंडरवियर का नाम ‘डॉलर’ है. रुपया होता तो बार-बार गिरता रहता. हालांकि, यह ट्वीट अब उन्होंने डिलीट कर लिया है. आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

जूही चावला ने इसी मुद्दे पर एक दूसरा ट्वीट भी किया था. उन्होंने रक्षाबंधन विश करते हुए लिखा- रुपए को बचाने का सिर्फ एक ही तरीका है. वह डॉलर को राखी बांध दे और कहे कि मेरी रक्षा करना. हैप्पी रक्षाबंधन!

Advertisement

वहीं लीजेंड एक्टर अमिताभ बच्चन ने 1 सितंबर 2013 को एक ट्वीट किया. और डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती की कीमत को लेकर तंज कसा था. उन्होंने लिखा- अंग्रेजी डिक्शनरी में एक नया शब्द जोड़ा गया है. RUPEED ( ru - pee - d ), यह एक वर्ब है. जिसका मतलब है- नीचे की ओर जाना.

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी साल 2013 में रुपए की गिरती वैल्यू को लेकर ट्वीट कर तब के प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- एक डॉलर की वैल्यू 60 रुपए को पार कर चुकी है. देश को डिजास्टर की तरफ अग्रसर कराने के लिए धन्यवाद मिस्टर पीएम.

एक्टर अनुपम खेर ने 28 अगस्त 2013 को रुपए को लेकर ट्वीट कर लिखा था- सबकुछ गिर रहा है. रुपए की कीमत और इंसान की कीमत. ‘हम उस देश के वासी हैं, जिस देश में गंगा रोती है’

वहीं रुपए की गिरती कीमत को लेकर जून 2012 में ही फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया था. और लिखा- दुआ है कि आपकी खुशी पेट्रोल की कीमतों की तरह बढ़े, अपकी मुसीबतें भारतीय रुपए की तरह गिरे और हर्ष से आपका दिल ऐसे भरे जैसे भारत में करप्शन.

बता दें कि साल 2013 के जनवरी में एक डॉलर 55 रुपए के बराबर था. लेकिन सितंबर आते-आते डॉलर की वैल्यू बढ़कर 65 रुपए तक पहुंच गई. इसका मतलब यह कि सिर्फ 9 महीनों में रुपया 15 फीसदी कमजोर हो गया था. वहीं अब रुपए अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. गुरुवार को शुरुआती ट्रेड में ही रुपया 30 पैसे कमजोर हो गया. अब 1 डॉलर- 77.55 रुपए के बराबर हो गया है.

Advertisement

ऊपर लगे ट्वीट स्नैपशॉट के लिंक्स:

https://web.archive.org/web/20200126233933/https://twitter.com/iam_juhi/status/370186030231465984
https://twitter.com/iam_juhi/status/370034154555322368
https://twitter.com/vivekagnihotri/status/216737716770050048
https://twitter.com/AnupamPKher/status/372598228782698496
https://twitter.com/ashokepandit/status/349832587633623040
https://twitter.com/SrBachchan/status/37389403556573593
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement