
अमेरिकी एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स (Julia Fox) और कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने 6 सप्ताह तक एक दूसरे को डेट किया, इसके बाद अब दोनों की राहें अलग हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कान्ये वेस्ट के साथ इतने कम वक्त के रिलेशनशिप के बावजूद, जूलिया फॉक्स की लोकप्रियता काफी अधिक बढ़ गई है और वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है.
गूगल सर्च ट्रेंड्स में जूलिया फॉक्स को लेकर 100 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. जूलिया फॉक्स को अब तक कम ही लोग जानते थे, लेकिन अब दुनियाभर के लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि वह अब करोड़ों में कमाई कर सकती हैं.
32 साल की जूलिया का 44 साल के रैपर, फैशन डिजायनर कान्ये वेस्ट से तकरीब 6 सप्ताह तक अफेयर चला था. इससे पहले कान्ये वेस्ट का अमेरिकन सोशलाइट किम कारदशियां (Kim Kardashian) से तलाक हो चुका है. वेस्ट और किम की शादी साल 2014 में हुई थी. किम का अब पीट डेविडसन (Pete Davidson) से अफेयर चल रहा है.
जूलिया फॉक्स के इंस्टाग्राम फॉलोअर में उछाल देखने को मिला है. उनके अब 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर हो चुके हैं. हालांकि कान्ये वेस्ट से नाम जुड़ने से पहले उनका नाम पॉपुलर नहीं था.
कितने रुपए कमाएंगी जूलिया?
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरटैलेंट राइट्स ग्रुप के चेयरमैन Prof Jonathan Shalit कहते हैं कि जूलिया का कान्ये वेस्ट के साथ रिलेशनशिप होना उनके लिए बेहतर था. वेस्ट के साथ जुड़ने के बाद उनकी शख्सियत ज्यादा मजबूत हो गई है.
वहीं इंडस्ट्री से जुड़े लोग कहते हैं कि एक पब्लिक इवेंट जाकर अब जूलिया 75 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती हैं. वहीं एक सोशल मीडिया पर एक प्रायोजित पोस्ट के बदले उनकी कमाई 37 लाख से ज्यादा हो सकती है.
फैशन शो में आई थीं नजर
उनकी वेस्ट के साथ रोमांस की तस्वीरें भी सामने आई थीं. जिसने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं. जूलिया हाल ही में न्यूयॉर्क के एक फैशन शो में नजर आई थीं.
कौन हैं जूलिया फॉक्स?
Who is Julia Fox: जूलिया का जन्म 2 फरवरी 1990 को इटली के मिलान में हुआ था. उनकी मां इतालवी और पिता अमेरिकी मूल के थे. जूलिया जब 6 साल की थीं तो उनके माता-पिता का अलगाव हो गया. उनका पालन पोषण उनके दादा ने सिरोन में किया था.
मॉल से कपड़े चुराना कबूला
बाद में वह अपने पिता के पास रहने न्यूयॉर्क आ गईं. 2020 में रोलिंग स्टोन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने माना था कि वह कपड़ा चुराने के आरोप में गिरफ्तार भी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि अमीरों की तरह दिखने के लिए उन्होंने मॉल से कपड़े चोरी किए थे. उन्होंने ये भी बताया कि वह बिना घर के रही हैं.
साल 2018 में जूलिया ने पीटर आर्टेमीव से शादी की थी, जो प्राइवेट पायलट हैं. दोनों का 11 महीने का बेटा भी है. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अपने पति द्वारा हो रहे अत्याचार पर आवाज उठाई थी और कई इंस्टा स्टोरी शेयर की थी. साल 2019 में उन्होंने एडम सैंडलर की मूवी अनकट जेम्स में काम किया था.