Advertisement

इस भक्त के लिए PM मोदी हैं भगवान राम, खुद हनुमान अवतार में

यूं तो पीएम नरेंद्र मोदी के भक्त बहुत से हैं, लेकिन बिहार के बेगूसराय के रहने वाले श्रवण शाह की बात ही कुछ और है. प्रधानमंत्री मोदी उनके लिए भगवान राम की तरह हैं इसीलिए वह उनकी हर रैली में हनुमान के गेटअप में पहुंच जाते हैं.

पीएम मोदी की हर रैली में पहुंचता है ये भक्त पीएम मोदी की हर रैली में पहुंचता है ये भक्त
बालकृष्ण
  • कानपुर,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

यूं तो पीएम नरेंद्र मोदी के भक्त बहुत से हैं, लेकिन बिहार के बेगूसराय के रहने वाले श्रवण शाह की बात ही कुछ और है. प्रधानमंत्री मोदी उनके लिए भगवान राम की तरह हैं इसीलिए वह उनकी हर रैली में हनुमान के गेटअप में पहुंच जाते हैं.

भक्ति ऐसी की मोदी की रैलियों में पहुंचने के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च करते हैं. ना तो मोदी से उनकी कभी मुलाकात हुई है और ना ही श्रवण को फिलहाल इसकी कोई उम्मीद दिखती है.

Advertisement

लेकिन बेगूसराय कोर्ट में छोटी सी नौकरी करने वाले श्रवण का जुनून ऐसा है कि जहां मोदी होते हैं वहां आने से खुद को रोक नहीं पाते. गधा और मुकुट थरमोकोल के सही, लेकिन श्रवण की भक्ति बिल्कुल असली है.

सोमवार को कानपुर में मोदी की रैली में श्रवण लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. यही नहीं, 'आज तक' संवाददाता ने नोटबंदी को लेकर जब श्रवण से सवाल पूछे तो उन्होंने बेहद ही सटीक अंदाज में जवाब दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement