Advertisement

कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर घिरे सोनू सूद, अब ट्वीट कर दी सफाई

सोनू सूद ने बाद में सफाई देते हुए लिखा, "मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं ठहराया. वो उनका चरित्र है, जो कभी नहीं बदलेगा. इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दी जानी चाहिए. लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें.'

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

सोनू सूद पिछले तीन दिनों से एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसका कारण है उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया गया एक पोस्ट, जिसमें उन्होंने लिखा, "हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए और वो है मानवता."

यूजर्स इस पोस्ट को उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगाने के आदेश से जोड़कर देख रहे हैं. इसके बाद से ही सोनू सूद को ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्हें सफाई देनी पड़ी, लेकिन विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement

सोनू सूद ने एक्स पर सफाई देते हुए लिखा, "मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं ठहराया. वो उनका चरित्र है, जो कभी नहीं बदलेगा. इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दी जानी चाहिए. लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें. जितना समय हम एक-दूसरे को समझाने में लगाते हैं, उतना समय जरूरतमंद लोगों की मदद में लगाएं!"

मामला कहां से शुरू हुआ

यह बहस उत्तर प्रदेश सरकार के उस आदेश से शुरू हुई जिसमें कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों और भोजनालयों पर मालिकों को नेमप्लेट अनिवार्य किया गया था. सोनू सूद ने एक्स पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, "हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए: 'मानवता'.

इस बयान पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और इसे सरकार के आदेश की आलोचना के रूप में देखा. सोनू सूद को ट्रोल करते हुए एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें एक व्यक्ति रोटी पर थूक रहा है. यूजर ने लिखा, “थूक लगाई रोटी सोनू सूद को पार्सल की जाए, ताकि भाईचारा बना रहे.”

Advertisement

इस पर जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा-हमारे श्री राम जी ने शबरी के जूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता. हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है. बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए. जय श्री राम.

इस बयान के बाद सोनू सूद एक्स पर पूरी तरह घिर गए. लोगों ने लिखा कि शबरी के बेर में श्रद्धा थी और थूक और श्रद्धा में फर्क होता है. इसी पर विवाद बढ़ने के बाद अभिनेता ने सफाई दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement