Advertisement

VIDEO में करवाचौथ मनाते दिखा लेस्बियन कपल, डाबर ने जताया खेद

करवाचौथ पर जारी हुए डाबर के नए ऐड पर बवाल मचा हुआ. कुछ ने हिन्दू संस्कारों के साथ खिलवाड़ बताते हुए विरोध किया. वहीं, LGBTQ का समर्थन करने वालों ने भी इसे पैट्रिआर्की को LGBTQ से जोड़ने के लिए आलोचना की.

करवाचौथ पर डाबर की ओर से जारी किया गया ऐड करवाचौथ पर डाबर की ओर से जारी किया गया ऐड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • डाबर के विज्ञापन में दो महिलाएं करवाचौथ करती दिखीं
  • सोशल मीडिया पर लोगों ने किया विरोध

पूरे देश में रविवार को करवाचौथ पर त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर विवाहित महिलाएं अपने पति के लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हुए पूरे दिन उपवास रखती हैं. करवाचौथ पर ही डाबर कंपनी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें लेस्बियन कपल करवाचौथ मनाता दिख रहा है. इस वीडियो पर कई लोग भड़क गए हैं.

Advertisement

22 अक्टूबर को लॉन्च किए गए इस कमर्शियल में दो महिलाएं अपने पहले करवाचौथ की तैयारी कर रही हैं. एक दूसरे के चेहरे पर ब्लीच लगाती है. इस वीडियो में वे त्योहार के महत्व पर चर्चा करती हैं और बात करती हैं कि एक-दूसरे के लिए उपवास क्यों कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो:

क्लिप के अंत में यह पता चलता है कि दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के लिए उपवास रखा है. क्योंकि वे चंद्रमा को देखती हैं और फिर एक-दूसरे को चलनी के जरिए देखकर करवाचौथ के उपवास को तोड़ती हैं.

क्लिप का अंत डाबर के स्वामित्व वाले सौंदर्य ब्रांड फेम के लोगों के साथ होता है, जिसे इंद्रधनुषी रंगों में 'ग्लो विद प्राइड' हैशटैग के साथ दर्शाया गया है. इंद्रधनुष का झंडा LGBTQIA+ सामाजिक आंदोलन का प्रतीक है.

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. जहां कुछ ने ब्रांड की पहल का समर्थन किया है, वहीं अन्य इसकी आलोचना कर रहे हैं. कुछ ने हिन्दू संस्कारों के साथ खिलवाड़ बताते हुए विरोध किया. वहीं, LGBTQ का समर्थन करने वालों ने भी इसे पैट्रिआर्की को LGBTQ से जोड़ने के लिए आलोचना की. इसके बाद डाबर ने ट्वीट करके वीडियो को लेकर खेद जताया.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement