Advertisement

कश्मीरी IAS अतहर ने शेयर की ऐसी फोटो, सैकड़ों लड़कियों ने भेजे हार्ट इमोजी ❤️!

कश्मीरी IAS अतहर आमिर खान वर्तमान समय में श्रीनगर में पोस्टेड हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6 लाख फॉलोअर्स हैं. 12 अप्रैल को उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जो वायरल हो गई.

IAS Athar Amir Khan (Photo: Facebook) IAS Athar Amir Khan (Photo: Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • UPSC सेकंड टॉपर रहे हैं अतहर आमिर खान
  • अभी श्रीनगर में पोस्टेड हैं आईएएस अतहर

आईएएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि फेसबुक पर डेढ़ लाख से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैं. 12 अप्रैल को उन्होंने अपनी एक फोटो इंस्टा और फेसबुक पर शेयर की जो वायरल हो गई है.

करीब 15 घंटे में ही इस फोटो पर इंस्टा-फेसबुक पर 4 हजार से अधिक लोगों ने कमेन्ट किए हैं. सैकड़ों लड़कियों ने इस फोटो पर हार्ट इमोजी भेजे हैं और प्यार का इजहार भी किया है. कई लड़कियों ने उन्हें अपना क्रश बताया है. कुछ लड़कियों ने यह भी लिखा है कि कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है.

Advertisement

बता दें कि यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam, 2015) में ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल करने वाले अतहर आमिर वर्तमान समय में श्रीनगर में पोस्टेड हैं. IAS Athar Amir Khan यूट्यूब पर भी काफी पॉपुलर हैं. उनके कई वीडियोज को लाखों लोगों ने देखा है.

अतहर आमिर ने इंस्टाग्राम के साथ-साथ फ़ेसबुक पर भी अपनी फोटो को अपलोड किया है. जिसे 20 हजार से अधिक लाइक्स और डेढ़ हजार से ज्यादा कमेंट्स मिले हैं.

अतहर के वायरल वीडियो में क्या?

एक यूट्यूब वीडियो में वे UPSC एग्जाम को लेकर टिप्स देते हुए भी दिखते हैं. साथ ही उन्होंने अपनी लाइफ स्टोरी भी बयां की है. वीडियो में वो कहते हैं कि सबसे पहले हमें बड़ा सोचना चाहिए. हमेशा बड़े सपने देखना चाहिए, सपनों के लिए दायरे नहीं बनाने चाहिए. हमेशा मन में ये सोच रखनी चाहिए कि हम क्यों नहीं कर सकते, भले ही वो काम कितना ही बड़ा क्यों ना हो.

Advertisement

आईएएस अतहर कहते हैं दूसरी बात जो हमें ध्यान रखनी चाहिए वो है कि असफलता जिंदगी का एक हिस्सा है, पूरी जिंदगी नहीं है. जिंदगी में चुनौतियां और कठिनाइयां आएंगी लेकिन हमें उनसे लड़ते हुए अपनी मंजिल हासिल करनी है.

अतहर आमिर का कहना है कि हमें कभी असफलता से निराश या घबराना नहीं है, बल्कि उससे प्रेरणा लेकर दोगुनी ताकत से मेहनत करनी है और गोल अचीव करना है. 

तीसरी बात जो अतहर आमिर कहते हैं वो यह है हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जुनून पैदा करना होगा. बिना जुनून के मंजिल मिलना मुश्किल है. वो कहते हैं कि सक्सेस का कोई शॉर्टकट नहीं है. इसके लिए हार्ड वर्क और टैलेंट जरूरी है. 

खुद कैसे बने आईएएस? अतहर आमिर खान ने बताया

आईएएस अतहर आमिर खान कहते हैं कि मैं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से आता हूं. बचपन में कभी डॉक्टर तो कभी साइंटिस्ट बनने के बारे में सोचता था. लेकिन कॉलेज तक आते-आते मुझमें आईएएस बनने का जुनून सवार हुआ.

वो कहते हैं कि मेरे दादा पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन उन्हें मेरी पढ़ाई की बहुत चिंता थी. वो अक्सर मेरे स्कूल में आकर टीचर से मेरी पढ़ाई के बारे में पूछा करते थे.वो टीचर से पूछते कहीं मैं स्कूल बंक तो नहीं कर रहा. कॉलेज खत्म होने से पहले ही अतहर ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.

Advertisement

अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए अतहर आमिर कहते हैं कि जब वो हिमाचल में पढ़ाई करते थे, तो यूपीएससी की तैयारी के लिए हर हफ्ते बस से मंडी से दिल्ली आते थे. क्लास करते, टेस्ट देते और वापस लौट जाते. जब कश्मीर में हालात खराब थे तब मुश्किल हालातों में भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी, जबकि कई दोस्तों ने स्कूल जाना छोड़ दिया था. 

वो कहते हैं कि UPSC Exam के पहले अटेम्प्ट में उन्हें 571 रैंक हासिल हुई. लेकिन आईएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने फिर से जोरदार तैयारी की और एग्जाम दिया और 2015 में उन्होंने ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की थी, जबकि पहली रैंक टीना डाबी (Tina Dabi) ने प्राप्त की थी. बाद में टीना और उनकी शादी हुई लेकिन दो साल बाद तलाक हो गया. 

अतहर यूपीएससी से पहले आईआईटीएन (IIT Mandi) भी हैं. उन्होंने IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. आईएएस अतहर अभी श्रीनगर में पोस्टेड हैं. वो श्रीनगर नगर निगम के कमीश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ भी हैं. 

गौरतलब है कि आईएएस अतहर आमिर खान अपने शानदार काम के लिए कई अवार्ड्स भी जीत चुके है. हाल ही में हुए स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 इवेंट के दौरान उनके नेतृत्व वाली श्रीनगर स्मार्ट सिटी को बेस्ट सिटी लीडर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला तो इससे पहले सोशल सर्विस से जुड़े काम के लिए साल 2020 में IIT मंडी की तरफ से उन्हें यंग एचिवर्स अवार्ड 2022 से नवाजा गया था. साल 2019 में भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने लोक सभा चुनाव 2019 के सफल आयोजन के लिए भी उन्हें अवार्ड दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement