Advertisement

अनुयायियों को सेक्स गुलाम बनाकर चलाता था रैकेट, स्वयंभू गुरु को मिली 120 साल जेल की सजा

60 साल के स्वयंभू गुरु केनेथ रेनेर को सेल्फ हेल्प ग्रुप की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने और महिलाओं के खिलाफ जबरदस्ती करने के आरोप में कोर्ट ने ये सजा सुनाई है. अब उसे आजीवन जेल में रहना होगा.

स्वयंभू गुरु केनेथ रेनेर स्वयंभू गुरु केनेथ रेनेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • अनुयायियों को गुलाम बना था स्वयंभू गुरु
  • अमेरिकी गुरु को 120 साल जेल की सजा

अमेरिका में कथित तौर पर एक स्वयंभू गुरु को अपने अनुयायियों को सेक्स गुलाम बनाकर रैकेट चलाने के मामले में दोषी पाया गया है. अमेरिकी कोर्ट ने आरोपी को 120 साल जेल की सजा सुनाई है.

60 साल के स्वयंभू गुरु केनेथ रेनेर को सेल्फ हेल्प ग्रुप की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने और महिलाओं के खिलाफ जबरदस्ती करने के आरोप में कोर्ट ने ये सजा सुनाई है. अब उसे आजीवन जेल में रहना होगा.

Advertisement

आरोपी केनेथ रेनेर Nxivm नाम का संगठन चलाता था जिसके जरिए वो इस काले काम को अंजाम दे रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक इस संगठन के जरिए रेनेर अमीर और प्रभावशाली महिलआों को फंसाता था और फिर उनका यौन शोषण करता था.

आरोपी केनेथ रेनेर पांच दिनों के सेल्फ हेल्फ कोर्स के लिए अपने अनुयायियों से 5000 डॉलर वसूलता था .वो अपने ज्यादातर भक्तों का आर्थिक और शारीरिक शोषण करता था. वो लोगों को अपने द्वारा बनाए गए नियमों को मानने के लिए भी बाध्य करता था.

आरोप है कि वो अनुयायियों के साथ गुलाम की तरह बर्ताव करता था. निजी जानकारी और अंतरंग तस्वीरों के जरिए ऐसे लोगों को ब्लैकमेल किया जाता था और फिर उनका यौन शोषण करता था.

कोर्ट ने साल 2019 में ही केनेथ को ऐसे सात मामलों में दोषी पाया था. उसपर सेक्स रैकेट, उगाही, सेक्स ट्रैफिकिंग और आपराधिक षडयंत्र के मामले में ये सजा दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement