Advertisement

बच्चे ने आंगनवाड़ी में मांगा चिकन फ्राई, अब सरकार करेगी मेन्यू का रिव्यू

आंगनवाड़ी में उपमा खा-खाकर ऊब गए एक बच्चे ने बिरयानी और चिकन फ्राई देने की डिमांड की है. बच्चे का ये मासूम सवाल काफी वायरल हो रहा है. अब इस पर केरल की सरकार ने भी ध्यान दिया है और मेन्यू के रिव्यू की बात की है.

बच्चे ने आंगनवाड़ी में की बिरयानी की डिमांड (फोटो - सोशल मीडिया ग्रैब) बच्चे ने आंगनवाड़ी में की बिरयानी की डिमांड (फोटो - सोशल मीडिया ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

केरल के एक आंगनवाड़ी में छोटे बच्चे ने उपमा के बजाय बिरयानी और चिकन फ्राई की डिमांड कर दी. छोटे बच्चे का क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि  राज्य सरकार की मंत्री की नजर  भी आ गया. अब मंत्री आंगनवाड़ी के मेन्यू में बदलाव करने पर विचार कर रही हैं.

सोमवार को राज्य की स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने अपने फेसबुक पेज पर शंकु नाम के बच्चे का वीडियो साझा किया और कहा कि आंगनवाड़ी के खाने के मेन्यू की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि बच्चा मासूमियत से यह अनुरोध कर रहा था और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.

Advertisement

सरकार की मंत्री ने मेन्यू बदलने पर किया विचार
शंकु, उसकी मां और आंगनवाड़ी स्टाफ को शुभकामनाएं भेजते हुए मंत्री ने कहा कि शंकु के सुझाव को ध्यान में रखते हुए मेन्यू की समीक्षा होगी. उन्होंने यह भी बताया कि आंगनवाड़ी के माध्यम से बच्चों को पोषणयुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाते हैं.

इस सुझाव के लिए बच्चे को दिया धन्यवाद
मंत्री ने आगे कहा कि इस सरकार के तहत, आंगनवाड़ी में अंडा और दूध मुहैया करने की योजना सफलतापूर्वक लागू की गई है. महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से स्थानीय निकाय आंगनवाड़ियों में विविध प्रकार का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

बच्चे की मासूमियत कर देगी कायल
वायरल वीडियो में, हेलमेट पहने हुए छोटा बच्चा मासूमियत से अपनी मां से कहता सुनाई दे रहा है कि मुझे आंगनवाड़ी में उपमा के बजाय 'बिरयानी' और 'पोरिचा कोझी' (चिकन फ्राई) चाहिए. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बच्चे की मां ने बताया कि जब शंकु घर पर बिरयानी खा रहा था, तभी उसने यह डिमांड की, जिसे उन्होंने रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. फिर वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

Advertisement

यूजर्स ने किया बच्चे की डिमांड को सपोर्ट
बच्चे की मां ने  वीडियो देखने के बाद, हमें कुछ लोगों के फोन आए, जिन्होंने शंकु को बिरयानी और चिकन फ्राई खिलाने की पेशकश की.  सोशल मीडिया पर भी बच्चे की इस डिमांड को लोग सपोर्ट कर रहे हैं. साथ ही आंगनबाड़ी में बच्चों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने की बात कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement