Advertisement

साड़ी में प्रोफेसर ने किया ऐसा डांस, स्टेज पर लगा दी आग, Badshah बोले- Present Mam

इन दिनों एक कॉलेज ईवेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें स्टेज पर कॉलेज की कुछ महिला प्रोफेसर नजर आ रही हैं जो 'काला चश्मा...'  गाने पर डांस कर रही हैं. वहीं एक टीचर की एनर्जी देखते बनती है.

Photo: instagram@teresianvibe Photo: instagram@teresianvibe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कॉलेज ईवेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें स्टेज पर कॉलेज की कुछ महिला प्रोफेसर नजर आ रही हैं जो 'काला चश्मा...'  गाने पर डांस कर रही हैं. सभी ने साड़ी पहनी हुई है. हालांकि, इसमें एक टीचर अरुणिमा देवाशीष गजब के स्टेप्स कर रही हैं जिसने स्टेज पर आग लगाई हुई है. वीडियो केरल में एर्नाकुलम में सेंट टेरेसा कॉलेज का है.

Advertisement

वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि इसे एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग कमेंट सेक्शन में अरुणिमा की तारीफ करते नहीं थक रहे. स्टेज पर मौजूद लड़कियों ने भी अपनी टीचर को खूब चीयर किया. एक स्टूडेंट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हमारे टीचर्स बहुत कूल हैं.

कमाल की बात ये है कि अन्य लोगों के साथ कमेंट सेक्शन में सिंगर और रैपर बादशाह ने भी कमेंट किया. उन्होंने कमेंट में लिखा- 'प्रिजेंट मैम.' बताते चलें कि प्रोफेसर अरुणिमा देवाशीष  एक प्रोफेशनल  डांसर भी हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 6,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

बता दें कि बच्चों के साथ एंजॉय करते टीचर्स के ऐसे कई वीडियो पहले भी वायरल होते रहे हैं. कुछ समय पहले एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अपने जन्मदिन पर टीचर ने क्लास में बच्चों के साथ जमकर डांस किया था. इसमें मैडम का 'कजरारे...' गाने पर डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement