Advertisement

क्या यूट्यूब छोड़ेंगे 'खान सर'? बोले- न जाने कौन सा वीडियो आखिरी हो!

'खान सर' ने कहा कि अगर ऐसे ही विवाद चलता रहा तो यूट्यूब से अलविदा कहना पड़ेगा. उन्होंने लोगों से अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताने के लिए कहा है. 'खान सर' ने वीडियो के अंत में ये भी कहा- पता नहीं कौन सा मेरा वीडियो आखिरी हो जाए. फिर मिलेंगे..

पटना वाले 'खान सर' (फ़ोटो क्रेडिट- खान सर) पटना वाले 'खान सर' (फ़ोटो क्रेडिट- खान सर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST
  • 'खान सर' के असली नाम को लेकर छिड़ी बहस
  • अपने नये वीडियो में असली नाम को लेकर दिया बयान
  • KBC में अमिताभ बच्चन जी पूछेंगे, तब बताएंगे

पटना वाले 'खान सर' सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार सुर्खियां उनके बिहारी अंदाज में पढ़ाने को लेकर नहीं बल्कि उनके असली नाम को लेकर है. कोई उनका नाम 'अमित सिंह' बता रहा है तो कोई फ़ैजल खान. उनके कुछ वीडियोज के क्लिप्स शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें उन्हें अमित सिंह बताया जा रहा है. ऐसे में अब 'खान सर' ने खुद ही इस बारे में बयान दिया है कि वो मुस्लिम हैं या हिंदू? 

Advertisement

अपने नये वीडियो में 'खान सर' ने अपने असली नाम को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में जब अमिताभ बच्चन जी पूछेंगे, तब बता देंगे. उन्होंने कहा कि मेरे नाम को लेकर पिछले कुछ दिनों में बहुत विवाद हो गया. हमसे प्यार से पूछा होता तो हम ही बता देते. अब अगर हम नाम बताएंगे तो आप लोगों को लगेगा कि खान सर डर गए. 

'खान सर' ने वीडियो में आगे कहा कि नाम बताने में कोई बड़ी बात नहीं है, हम कोई आतंकवादी थोड़े नहीं है. रही बात नाम की तो एक दिन ये नाम KBC में पूछेगा कि बताओ Real Name Of Khan Sir? फैजल खान, फ़ैसल खान, अमित सिंह या मन्नान खान? 

खान सर' ने हंसते हुए कहा कि अगर आपको नाम जानना है तो बच्चन से कहिएगा हमें फोन लगाए, हम उस दिन अपना नाम बता देंगे. उन्होंने कहा कि हमसे जब कोई जोर जबरदस्ती करता है तो हम कह देते हैं कि भाई जो तुमको ठीक लगे समझ लेना.

Advertisement
खान सर या अमित सिंह

 

'खान सर' ने कहा कि अगर ऐसे ही विवाद चलता रहा तो यूट्यूब से अलविदा कहना पड़ेगा. उन्होंने लोगों को अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताने के लिए कहा है. 'खान सर' ने वीडियो के अंत में ये भी कहा- पता नहीं कौन सा मेरा वीडियो आखिरी हो जाए. फिर मिलेंगे..

इससे पहले ट्विटर पर 'खान सर' की एक और वीडियो क्लिप खोजी गई, इसमें वो कह रहे हैं कि उनका असली नाम खान नहीं, बल्कि अमित सिंह है. 

गौरतलब है कि कुछ समय पहले फ्रांस-पाकिस्तान के संबंधों पर 'खान सर' ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वे एक जगह बताते हैं कि पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से वापस भेजने के लिए विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं और इन विरोध प्रदर्शनों में बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं.

प्रदर्शन करते बच्चे की तस्वीर को पॉइंट करते हुए 'खान सर' बोलते हैं कि ये बेचारा बचवा को क्या पता कि राजदूत क्या चीज होता है. बाबू लोग, तुम लोग पढ़ लो. अब्बा के कहने पर मत आओ. अब्बा तो पंचर साट ही रहे हैं. ऐसा ही तुम लोग भी करेगा तो बड़ा होकर तुम लोग भी पंचर साटेगा. 'खान सर' की ऐसी टिप्पणियों पर उनके खिलाफ एक वर्ग के लोग नाराज हो गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement