Advertisement

मनीष मल्होत्रा को बोला 'Local डिजाइनर'? अनंत अंबानी की शादी में आई विदेशी एक्ट्रेस पर भड़के लोग

अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार ख्लोए कार्दशियन मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं. यहां उन्होंने फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी. लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी ड्रेस से जुड़े पोस्ट में उन्होंने जो लिखा वह किसी को रास नहीं आया.

फोटो- Khloe Kardashian फोटो- Khloe Kardashian
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और ख्लोए कार्दशियन मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुए। देश विदेश से आए अन्य मेहमानों की तरह दोनों बहनें भी पूरी तरह से इंडियन लुक में नजर आईं. दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी ढेरों तस्वीरें भी शेयर कीं. 

वहीं ख्लोए ने जब स्नैपचैट की अपनी स्टोरी में अपनी लुक शेयर किया तो साथ में एक कैप्शन भी लिखा. अब ये कैप्शन कुछ ऐसा था कि भारतीयों को कतई रास नहीं आया.

Advertisement

दरअसल, ख्लोए ने स्नैपचैट स्टोरी पर एक वीडियो में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी और साथ में लिखा था- 'गाइज, मेरे कपड़े कितने सुंदर हैं, जो मैंने पहना है वह एक लोकल डिजाइनर द्वारा बहुत सुंदर डिजाइन किया गया ड्रेस है. मैं तुम्हें उसका नाम, बल्कि सबकुछ बता दूंगी. मेरा मतलब है कि सब कुछ बहुत शानदार है. मुझे ये पिंक कलर बहुत पसंद आ रहा है, डीटेल्ट को जानलेवा हैं. ख्लोए कार्दशियन ने स्नैपचैट स्टोरी पर एक सीरीज में इस बड़ी शादी की एक झलक पेश की.  

Snapchat/khloekardashian

हालांकि संभवत: बाद में ख्लोए का ये पोस्ट उनकी टीम की नजर में आया और उन्होंने एक अन्य स्टोरी में दूसरी ड्रेस के साथ बताया कि इसे दुनिया के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया बताया. 

Advertisement

लोग ख्लोए के पोस्ट पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या ख्लोए कार्दशियन ने मनीष मल्होत्रा ​​को लोकल डिजाइन बता दिया? एक अन्य ने कहा, 'ख्लोए कह रही हैं कि अंबानी की शादी के लिए उनका लहंगा लोकल डिजाइनर द्वारा बनाया गया है, मैं सुनकर हैरान हूं. इतना तो साफ है कि इन्हें मनीष मल्होत्रा के बारे में कुछ भी नहीं पता है.'

एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- यही कारण है कि ये लोग रत्ती भर भी पब्लिसिटी के लायक नहीं हैं जो इन्हें सिर्फ एक शादी में शामिल होने से मिल गई है.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement