Advertisement

जब एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी को देखकर सैल्यूट करने लगा क्यूट बच्चा, VIDEO जीत लेगा दिल

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बच्चे और सुरक्षा अधिकारी के बीच ऐसा नजारा देखने को मिला की अब लोग बार-बार उस वीडियो को देखने पर मजबूर हो गए हैं. दरअसल एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ अधिकारी को देखते ही बच्चा उनकी गाड़ी के पास पहुंचा और उन्हें सैल्यूट (सलामी) करने लगा. बच्चे के इस खूबसूरत हरकत पर अधिकारी ने भी प्रतिकिया देते हुए इसे सलाम किया.

वायरल तस्वीर वायरल तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • एयरपोर्ट पर क्यूट बच्चे का वीडियो हुआ वायरल
  • सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने भी किया सैल्यूट

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो आपका दिलखुश कर देते हैं. अब बेंगलुरु एयरपोर्ट का एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे और चेहरे पर उस बच्चे के लिए मुस्कान आ जाएगी.

दरअसल, एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ अधिकारी को देखते ही बच्चा उनकी गाड़ी के पास पहुंचा और उन्हें सैल्यूट (सलामी) करने लगा. बच्चे के इस क्यूट हरकत पर अधिकारी ने भी प्रतिकिया देते हुए इसे सलाम किया. 

Advertisement

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसके साथ ही बैकग्राउंड में 'तेरी मिट्टी में मिल जांवा' गाने की आवाज आ रही है. इस वीडियो को ट्विटर पर अभिषेक कुमार झा नाम के यूजर ने पहली बार शेयर किया.

यहां देखिए वीडियो

Yesterday at #BLR airport...
This proud moment was captured by one of my friend... #TeriMitti @ParineetiChopra @manojmuntashir @BPraak @akshaykumar pic.twitter.com/fjUuso5qSB

— Abhishek Kumar Jha (@jhbhis) October 24, 2021

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कल बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गर्व के पल को मेरे एक दोस्त ने कैद कर लिया." इस पोस्ट में अभिषेक ने अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, मनोज मुंतशिर और बी प्राक को भी टैग किया. 

बता दें कि बैकग्राउंड में जो देशभक्ति गाना बज रहा है वो अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म केसरी का है. मनोज मुंतशिर ने गीत के बोल लिखे और बी प्राक ने उसे गाया है.

Advertisement

एक दिन पहले 24 अक्टूबर को साझा किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 71,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लगातार शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement