
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो आपका दिलखुश कर देते हैं. अब बेंगलुरु एयरपोर्ट का एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे और चेहरे पर उस बच्चे के लिए मुस्कान आ जाएगी.
दरअसल, एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ अधिकारी को देखते ही बच्चा उनकी गाड़ी के पास पहुंचा और उन्हें सैल्यूट (सलामी) करने लगा. बच्चे के इस क्यूट हरकत पर अधिकारी ने भी प्रतिकिया देते हुए इसे सलाम किया.
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसके साथ ही बैकग्राउंड में 'तेरी मिट्टी में मिल जांवा' गाने की आवाज आ रही है. इस वीडियो को ट्विटर पर अभिषेक कुमार झा नाम के यूजर ने पहली बार शेयर किया.
यहां देखिए वीडियो
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कल बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गर्व के पल को मेरे एक दोस्त ने कैद कर लिया." इस पोस्ट में अभिषेक ने अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, मनोज मुंतशिर और बी प्राक को भी टैग किया.
बता दें कि बैकग्राउंड में जो देशभक्ति गाना बज रहा है वो अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म केसरी का है. मनोज मुंतशिर ने गीत के बोल लिखे और बी प्राक ने उसे गाया है.
एक दिन पहले 24 अक्टूबर को साझा किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 71,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लगातार शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: