Advertisement

'दोबारा जन्म लेना है, हत्याएं करनी होंगी', और 5 लोगों को उतारा मौत के घाट

सुपरमार्केट में एक शख्स ने तीर-धनुष निकाल लिया और लोगों को निशाना बनाया. इसके बाद उसने चाकू से लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई.

तीर-धनुष से लोगों को निशाना बनाता दिखा था शख्स (Credit- South Eastern Police District/AFP) तीर-धनुष से लोगों को निशाना बनाता दिखा था शख्स (Credit- South Eastern Police District/AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • कोर्ट में शख्स ने आरोपों को कबूला
  • CCTV फुटेज में तीर चलाता दिखा शख्स

एक शख्स सुपरमार्केट में तीर-धनुष चलाते दिखता है. फिर चाकू मारकर वह 5 लोगों की हत्या कर देता है. घटना का एक वीडियो भी रिलीज किया है, जिसमें तीर-धनुष से वह लोगों को निशाना बनाते दिखता है. अब वह अपनी गुनाहों के लिए माफी मांग रहा है.

शख्स का नाम एस्पेन एंडरसन ब्रेथेन है. वह नॉर्वे का रहनेवाला है. एंडरसन ने हाल ही में इस्लाम धर्म को अपना लिया था. कोर्ट में 12 अक्टूबर, 2021 को उसने हेटेगाटा शहर में हुए 5 लोगों की हत्या और 11 और लोगों के मर्डर की कोशिश के मामले में खुद को दोषी मान लिया है. एंडरसन ने कहा कि कोर्ट को वह सबकुछ बताना चाहता है.

Advertisement

एंडरसन ने कोर्ट में कहा कि उसने जिस किसी पर तीर चलाया है, उन सभी से वह माफी मांगना चाहता है. उसने आगे कहा- काश! मैंने जिन लोगों की हत्या की वे लोग आज जीवित होते.

एंडरसन के मुंह से पश्चाताप की यह बातें तब निकलने लगी जब कोर्ट में शिकायतकर्ताओं ने एक CCTV फुटेज रिलीज किया. फुटेज में एंडरसन एक सुपरमार्केट के एंट्रेंस पर खड़ा दिखता है. उसके हाथों में तीर-धनुष भी दिखती है. वह वहां से तीर छोड़ते भी दिखता है. यहां से निकलने के बाद ही उसने कई लोगों की हत्या कर दी थी.

एंडरसन ने कहा कि उसे डर था कि वह अंधा हो जाएगा और इसलिए वह लोगों की हत्या करने पर मजबूर था. उसने कहा उसे लगा था कि अगर दोबारा जन्म लेना है तो हत्याएं करनी ही होगी.

Advertisement

38 साल के एंडरसन ने जज के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. तब कोर्ट में मामले पर सुनवाई के दौरान बताया गया कि कोंग्सबर्ग की सड़कों पर कैसे वह दर्जनों तीर लेकर घूम रहा था. जिसके बाद उसने 52-78 साल के बीच की उम्र के 5 लोगों की चाकू मार कर हत्या कर दी. इनमें 4 महिलाएं शामिल थीं.

एंडरसन के वकील, उसे पागल बता रहे हैं और कोर्ट से अपील कर रहे हैं कि उसे जेल की जगह मेंटल हेल्थ केयर में भेजा जाए. एंडरसन ने कोर्ट से कहा- मुझे पता चला कि अच्छी जगह पर दोबारा जन्म के लिए मुझे हत्याएं करनी होगी. मैंने सोचा कि अब मुझे बाहर जा कर लोगों की हत्या करनी चाहिए, इसके पहले कि मैं अंधा हो जाऊं.

एंडरसन ने आगे कहा- अब ऐसा दोबारा नहीं होगा, क्योंकि अब मुझे पता चल गया है कि मैं अंधा नहीं होने वाला हूं और किसी की हत्या करना गलत बात है. मैंने जो किया उसका मुझे दुख है.

कोर्ट के दस्तावेजों और पड़ोसियों ने एंडरसन को 'unstable loner' बताया है. उसका लंबा क्रिमिनल बैकग्राउंड है. उसने कहा कि वह इस्लाम कबूल कर चुका है. लेकिन पुलिस ने इस पर सवाल उठाया है. पुलिस का मानना है कि वह मानसिक रोगी है. दरअसल, साल 2017 में एंडरसन ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि उसने इस्लाम कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने बुलाकर उससे पूछताछ भी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement