
हत्या के अधिकतर मामलों में आरोप कबूलने की जगह आरोपी ऊटपटांग कहानियां गाते दिखते हैं. हाल में अमेरिका के मैने में एक शख्स ने एक फ्लैट के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ने पर उसने इसके पीछे जो कारण बताया वो कुछ ज्यादा ही हैरान करने वाला था.
खून से सना चाकू लेकर घर से निकला
दरअसल, 21 नवंबर के सुबह 9 बजे इलाके के रिवर लैंडिंग अपार्टमेंट कॉम्प्लैक्स से पुलिस को 64 साल की क्रिस्टीन मिलर नाम की महिला की हत्या की खबर मिली. आसपास के लोगों ने जानकारी दी कि उन्होंने क्रिस्टीन के 71 साल के बॉयफ्रेंड रॉबर्ट मैकक्लर को हाथ में खून से सना चाकू लिए उसके घर से निकलते हुए देखा है.
पुलिस का कहना है कि जब मैकक्लर को गिरफ्तार किया गया तो उसने अजीब ही बयान दिया. उसने बिना डरे खुलकर कहा 'मैंने आज उस औरत को चाकू मार दिया'. उसने आगे कहा कि 'उसे उसी अपार्टमेंट में रहने वाले शैतानों ने उसके काम में ऐसा करने के लिए कहा था'. इधर प्रॉपर्टी मैनेजर ने बताया कि बिल्डिंग के लोग पहले ही मैकक्लर की ओर से चुड़ैल और शैतान की बात करने और इमारत को जलाने की धमकी दिए जाने की शिकायत कर रहे थे.
'मिलर एक चुड़ैल है और उसे मार डालना होगा'
उसने पुलिस को बताया कि मिलर और मैकक्लर कपल थे और मैकक्लर की हरकतों से परेशान मिलर उसे एक साइकैट्रिस्ट को दिखाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के अनुसार मैकक्लर ने कहा कि उसे आवाजें सुनाई देती थीं जो कहती थीं कि - मिलर एक चुड़ैल है और उसे मार डालने की जरूरत है. सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता शैनन मॉस ने बताया कि मिलर की जान बड़ी ही बेदर्दी से ली गई थी. मैकक्लर इस सोमवार को मामले की सुनवाई में अदालत में पेश हुआ. मुकदमे के लिए अभी तक कोई तारीख नहीं दी गई है, लेकिन उसे टू ब्रिजेज क्षेत्रीय जेल में हिरासत में रखा गया है.
बता दें कि हत्या का ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं है बल्कि कुछ समय पहले यूके की एक महिला लॉरी वालो डेबेल ने अपने ही दो बच्चों को बेरहमी से मौत दे दी थी और कहा था कि उसे इसका कोई पछतावा भी नहीं है. उसने कहा कि दोनों बच्चे खुश हैं. उसने ये भी दावा किया था कि वो बच्चों से स्वर्ग में बात कर चुकी है. इससे पहले बच्चों को मारने के बाद उसने कहा था कि अपराध इसलिए किया क्योंकि कयामत आने वाली थी और वो अपने बच्चों को इससे बचाना चाहती थी.