Advertisement

'आतंकियों ने उसे...', इजरायल से लापता हुई आयरिश महिला के परिवार को मिली दर्दनाक खबर

हमास के हमलावरों ने दक्षिणी इजरायल में गाजा के पास किबुत्ज रीम में शनिवार को एक म्यूजिक फेस्टिवल में भी हमला किया था. यहां मौजूद एक आयरिश महिला लापता हो गई थी. अब लगभग एक सप्ताह बाद परिवार ने उसकी मौत की पुष्टी की है.

फोटो- Kim damti family फोटो- Kim damti family
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

हमास के हमले के बाद पिछले 5 दिनों से इजरायल गाजा पट्टी पर बम बरसा रहा है. यहां हमास के तमाम ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. हमास के हमलावरों ने दक्षिणी इजरायल में गाजा के पास किबुत्ज रीम में शनिवार को एक म्यूजिक फेस्टिवल में भी हमला किया था. यहां ताबड़तोड़ रॉकेट की बौछारों से 250 लोगों की मौत हो गई. इसी म्यूजिकल फेस्टिवल में शामिल हुई एक आयरिश महिला लापता थी. 22 साल की इसी आयरिश-इज़राइली महिला किम दामती के परिवार ने अब उसकी मौत की पुष्टी की है. दामती का परिवार सदमे में है.

Advertisement

'हमें शांति से शोक मनाने दें'

आरटीई न्यूज को दिए एक बयान में, किन की आंटी पैट कूपर ने कहा- "दुख के साथ कूपर परिवार अपनी प्यारी भतीजी, किम दामती की मृत्यु की घोषणा करता है. हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने पिछले पांच दिन हमारा हाथ थामे रखा. हम मीडिया से सम्मानपूर्वक अनुरोध करते हैं कि हमें अपने परिवार के साथ शांति से शोक मनाने दें."

आखिरी बार म्यूजिक फेस्टिवल में दिखी

इधर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किम की बहन लौरा ने उसे श्रद्धांजलि देते हुए कहा- दामती का अंतिम संस्कार कल होगा. बड़े दुख और उदासी के साथ, मैं हमारी परी की मौत की सूचना दे रही हूं. आतंकवादियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.जब दामती को आखिरी बार देखा गया था तब वह दक्षिणी इज़राइल के रेइम में एक म्यूजिक फेस्टिवल में थीं. हमास के आतंकवादियों ने इस फेस्टिवल में भाग लेने वाले लगभग 250 लोगों की हत्या कर दी थी और कई को बंधक बना लिया था.  

Advertisement

'ये मौलिक अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन'

दामती की मौत की पुष्टी के बाद आयरलैंड राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस ने  एक बयान में  कहा- "युवा आयरिश-इज़राइली नागरिक किम दामती की मौत के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है." वह एक म्यूजिक फेस्ट में भाग लेने के लिए इजरायल गई थीं.  राष्ट्रपति हिगिंस ने कहा कि दामती की मौत एक बार फिर हमें याद दिलाती है कि संघर्ष की स्थितियों में नागरिकों को इस तरह से निशाना बनाना मौलिक अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. मैं किम के परिवार, दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं." 

'हमारी उम्मीद टूट गई है'

एक बयान में आयरिश विदेश मंत्री, माइकल मार्टिन ने कहा: "जब सप्ताहांत में खबर हमारे पास पहुंची कि एक आयरिश नागरिक इज़राइल में हमास के घृणित आतंकवादी हमले के बाद लापता सैकड़ों लोगों में से एक है, तो हमें उम्मीद थी कि वह  सुरक्षित होगी लेकिन अब हमारी उम्मीद टूट गई है.

जंग का खामियाजा भुगत रहे मासूम लोग

बता दें कि हमास और इजराइल के बीच का संघर्ष कोई नया नहीं है लेकिन शनिवार को किए गया हमले ने पूरे इजराइल को हिलाकर रख दिया. वहीं अब इजरायल भी बदला लेने में नहीं चूक रहा. और इस सब का खामियाजा भुगत रहे हैं दोनों ओर के मासूम लोग.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement