Advertisement

नॉर्थ कोरिया पहुंचने लगे विदेशी पत्रकार, परीक्षण स्थल करेगा बंद

किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 12 जून को होने वाली शिखर बैठक से पहले उत्तर कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम पर स्थगन की यह एकतरफा घोषणा की थी.

किम जोंग उन किम जोंग उन
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

उत्तर कोरिया इस हफ्ते के अंत में अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद कर देगा. इसे कवर करने के लिए विदेश पत्रकारों ने देश में डेरा जमाना शुरू कर दिया है. शुरूआत में दक्षिण कोरिया के मीडिया को भी यहां आना था लेकिन मंगलवार को उन्हें बीजिंग से चार्टर्ड विमान में सवार होने की इजाजत नहीं दी गई.

प्योंगयांग मीडिया कर्मियों के छोटे समूह को ही परीक्षण स्थल तक जाने की इजाजत दे रहा है. वह चाहता है कि भूमिगत परीक्षण और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण को रोक देने के उसके वायदे का प्रचार हो.

Advertisement

ट्रंप से मुलाकात: किस फ्लाइट से सिंगापुर पहुंचेंगे किम जोंग?

किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 12 जून को होने वाली शिखर बैठक से पहले उत्तर कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम पर स्थगन की यह एकतरफा घोषणा की थी.

लेकिन दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास को लेकर उत्तर कोरिया ने सोल के साथ उच्च स्तरीय संबंध खत्म कर दिए हैं. शिखर बैठक की कामयाबी को लेकर चिंताओं के बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं.

इससे पहले, ट्रंप ने बताया था कि किम जोंग उन से उनकी मुलाकात सिंगापुर में 12 जून को होगी. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि दुनिया में शांति लाने के लिए हम दोनों मिलेंगे. यह मुलाकात बेहद स्पेशल होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement