Advertisement

बंदर के हाथ में आया चाकू...सहम गया पूरा शहर!

बंदर के हाथ में चाकू आने के बाद उसने कई छतों को क्षतिग्रस्‍त कर दिया. गनीमत यह रही कि उसने किसी व्‍यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया.

ब्राजील में बंदर ने मचाया आतंक (प्रतीकात्‍मक फोटो/ unsplash) ब्राजील में बंदर ने मचाया आतंक (प्रतीकात्‍मक फोटो/ unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • ब्राजील में सामने आया मामला
  • कई छतों को पहुंचा चुका है बंदर नुकसान

'बंदर के हाथ में उस्‍तरा नहीं लगना चाहिए'... यह एक पुरानी कहावत है. जिसका मतलब होता है, 'मूर्ख व्‍यक्ति के हाथ में कोई शक्ति नहीं आना चाहिए वरना वह इसका दुरुपयोग करता है'. पर यह कहावत एक तरह से सच साबित हो गई, जब ब्राजील में एक बंदर के हाथ में एक बड़ा चाकू आ गया. जिससे शहर के लोग सहम गए.  

Advertisement

ब्राजील के पियाउई राज्‍य (Piaui state) के कोरेंटे (Corrente) में यह मामला सामने आया. जहां एक बड़ा नेशनल पार्क है. बंदर के हाथ में चाकू के साथ फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में बंदर एक शॉपिंग सेंटर की बालकनी में नजर आ रहा है. 

फुटेज में दिख रहा है कि बंदर चाकू से आने-जाने वाले लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद वह चाकू को दीवार पर रगड़ता नजर आ रहा है. जिसे देख लोग आतंकित हैं. 

'एक सप्‍ताह से मचा रखा है आतंक' 
डेलीस्‍टार के मुताबिक, इस वीडियो को स्‍थानीय नागरिक एलेसांड्रो गुएरा ने रिकॉर्ड किया. उन्‍होंने कहा कि इस बंदर ने एक सप्‍ताह से शहर में आतंक मचाया है. चाकू से वह कई छतों को नुकसान पहुंचा चुका है. बंदर खतरनाक तो नजर आ रहा है, लेकिन गनीमत है कि अब तक उसने किसी व्‍यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया है. 

Advertisement

एलेसांड्रो ने बताया कि पुलिस को भी बुलाया गया. इसके अलावा अन्‍य अधिकारियों को भी इस मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement