Advertisement

मौत का खेल! स्टंटबाजी के चक्कर में सीट से फिसली लड़की, चलते टायर पर गिरी और...

कोलकाता के एक बाइक सवार के खतरनाक स्टंट का वीडियो, जिसने महिला सवार की जान को खतरे में डाल दिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

(Photos: Sayan Acharjee) (Photos: Sayan Acharjee)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

सोशल मीडिया पर हर दिन बाइक से स्टंट करने के वीडियो वायरल होते हैं. ये स्टंट कई बार जान को जोखिम में डालने वाले होते हैं, लेकिन व्यूज पाने की चाह में लोग ऐसा करने से नहीं हिचकिचाते.

सोचिए, अगर ऐसे वीडियो में कोई अपनी ही नहीं, बल्कि किसी और की भी जिंदगी को खतरे में डाल दे, तो क्या हो सकता है?सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेखौफ अंदाज में सड़क पर स्टंट करता हुआ दिख रहा है.

Advertisement


यह वीडियो, जिसे सयान अचार्जी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है की एक बाइक सवार बाइक के अगले पहिये को जमीन से ऊपर उठाने की कोशिश में था. हालांकि, यह स्टंट बुरी तरह से नाकामयाब हो गया. जब पीछे बैठी महिला का संतुलन बिगड़ गया. बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

देखें वीडियो

 

वीडियो में देखा जा सकता है की जैसे लड़के ने बाइक का अगला पहिया हवा में उठाया, उसके बाद लड़की का बैलेंस बिगड़ गया. और वो फिसल कर गाड़ी के पहिए पर जा गिरी. लड़के ने फौरन ब्रेक लगाई. वीडियो में आगे है की महिला डर के मारे चीख रही थी और खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी. उसकी चीख सुनकर बाइक सवार ने तुरंत बाइक रोक दी. गनीमत रही कि महिला तेज रफ्तार बाइक से गिरने से बच गई और हादसा टल गया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

वीडियो देखकर कुछ लोगों ने बाइक सवार के लापरवाही का जिक्र किया. किसी यूजर ने कहा की लोग कूल बनने के चक्कर में किसी की जान जोखिम डालने से भी नहीं गुरेज करते. किसी के मुताबिक यह कूल नहीं है, अगर पीछे ट्रक या बस होती तो क्या होता? कौन जिम्मेदारी लेता. कुछ लोग वीडियो में लड़की का मजाक भी बना रहे हैं. 

बता दें, सार्वजनिक सड़कों पर व्हीली जैसे स्टंट करना न केवल खतरनाक है, बल्कि भारत में यह इलेगल भी है. मोटर वाहन अधिनियम, 1998 के तहत ये प्रतिबंधित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement