Advertisement

कोलकाता की ये कॉफी शॉप बनी है इंटरनेट सेंसेशन, खासियत जान दंग रह जाएंगे आप

इन दिनों कोलकाता के टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन के पास एक अनोखी कॉफी शॉप इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई है. इस कॉफी शॉप की खासियत है इसके मालिक की क्रिएटिविटी और इसकी साज सज्जा.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

कहते हैं न दुनिया के कोने- कोने में कलाकार छिपे हैं लेकिन हर किसी की परिस्थिति ऐसी नहीं होती कि उन्हें पहचान मिल सके. कोलकाता के टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन के पास एक अनोखी कॉफी शॉप इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई है. इस कॉफी शॉप की खासियत है इसके मालिक की क्रिएटिविटी और इसकी साज सज्जा. 

दरअसल, ये दुकान श्यामा प्रसाद डे की है जो एक प्रोफेश्नल कार्टूनिस्ट और स्कैच आर्टिस्ट हैं. प्रोफेश्नल कार्टूनिस्ट होने के बावजूद श्यामा प्रसाद ने घर की वित्तीय दिक्कतें दूर करने के लिये ये कॉफी शॉप खोलनी पड़ी लेकिन उनके अंदर का कलाकार यहां भी नहीं छुप सका. इनकी पूरी दुकान, यहां तक कि काफी के कपों पर भी इनके बनाए कार्टून हैं.

Advertisement

श्यामा कहते हैं कि आज लोग हंसना भूल गए हैं और मैं उन्हें अपनी कालाकारी से हंसाना चाहता हूं. वे सुबह 4 बजे से लेकर 11 बजे तक कॉफी बेचते हैं.

डे की कहानी तब लोगों के सामने आई जब एक इंस्टाग्राम व्लॉगर अराधना चैटर्जी ने इसके बारे में वीडियो शूट किया. डे की नीले रंग की दुकान का हर कोना उनके बनाए कार्टून से सजा हुआ है, जिसमें कैलिग्राफिक कोट्स, कार्टून और इंट्रीकेट स्केच शामिल हैं.

सवाल है कि इतने अच्छे कार्टूनिस्ट को ऐसी क्या परेशानी हुई कि उन्हें कॉफी शॉप खोलनी पड़ी? दरअसल, कोरोना काल में लाखों लोगों की तरह बतौर कार्टूनिस्ट डे का काम भी ठप पड़ गया था.

ऐसे में उन्होंने परिवार का खर्चा चलाने के लिए कॉफी की ये दुकान खोली. अब उनकी दुकान में कॉफी तो बिकती ही है. साथ ही लोग कार्टून और स्कैच भी खरीद कर ले जाते हैं. लोग यहां उनकी बनाई तस्वीरों के साथ सेल्फी लेते हैं और कॉफी का मजा भी. श्यामा के कार्टून कोलकाता की जीवंत कहानी बयान करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement