Advertisement

वीडियो कॉल पर था पति, महिला ने मोबाइल फोन को ही लगवा दी संगम में डुबकी

महाकुंभ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला अपने पति के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए अपने फोन को पवित्र संगम के पानी में डुबोती हुई दिखाई दे रही है.

फोन को संगम में डुबकी लगवाती महिला (सोशल मीडिया ग्रैब) फोन को संगम में डुबकी लगवाती महिला (सोशल मीडिया ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

प्रयागराज में महाकुंभ में एक महिला ने संगम में स्नान का एक अलग ही लेवल दिखा दिया. दरअसल, कुंभ नहाने आई महिला फोन पर वीडियो कॉल के जरिए पति से बात कर रही थी और फिर उन्हें भी संगम में स्नान का लाभ दिलवाने के लिए अपने फोन को संगम के पानी में डुबकी लगवा दी. 

अपने पति के बिना संगम में डुबकी लगाने पहुंची महिला ने अपने पति को भी इस धार्मिक कार्य का हिस्सा बनाने के लिए ऐसा किया. महिला फोन के स्क्रीन को भी दिखाती नजर आती है, जिसमें उनका  पति अपने बिस्तर पर लेटे हुए यह सब देख रहा है. 

Advertisement

वायरल हो रहा वीडियो
इंस्टाग्राम पर @adityachauhan7338 नाम के हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है.  वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह फोन को पानी में डुबाने से पहले उसे सामने की ओर दिखाती है, जिसमें उसका पति वीडियो कॉल पर है. 

पांच बार पानी में फोन को लगवाई डुबकी
इसके बाद महिला संगम में उतर कर मोबाइल फोन को एक के बाद एक 5 बार डुबकी लगवाती है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पांच बार फोन को पानी में डुबाने पर भी स्क्रीन पर शख्स नजर आ रहा है और फोन में कुछ नहीं हुआ है. इसके बाद कॉल कट हो जाता है और वीडियो खत्म हो जाता है. 

आ रहे फनी कमेंट्स
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में कहा कि अगर फोन उसके हाथ से फिसल गया होता. वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाई (उनके पति) से कहो कि कपड़े बदल लें और बाल अच्छे से सुखा लें. वहीं दूसरे ने कहा कि आज उन्होंने कुंभ में ऑनलाइन स्नान करके अपने पाप धो लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement