
बिजनेसमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वे बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक्ट्रेस को टैग करते हुए लिखा- वे अभी केवल डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन एक दिन शादी भी करेंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों के पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिसमें ललित मोदी और सुष्मिता सेन चिटचैट करते हुए नजर आ रहे हैं.
ट्विटर पर वायरल हो रही दोनों की बातचीत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2013 से ही ललित मोदी और सुष्मिता सेन करीब आ रहे थे. वो खुलेआम सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे थे. उनके ट्वीट्स साल 2013 के हैं, जहां वे एक दूसरे को टैग कर ट्वीट कर रहे थे.
एक ट्वीट में सुष्मिता लिखती हैं- 'आप बहुत अच्छे हैं. हालांकि, वादे तोड़ने के लिए ही होते हैं. कमिटमेंट्स पूरे किए जाते हैं. चीयर्स लव.' इसके जवाब में ललित लिखते हैं- मेरे SMS का रिप्लाई करो.
एक ट्वीट में सुष्मिता अपनी जर्नी के बारे में अपडेट देती हैं, जिसपर ललित 'सेफ ट्रिप' कमेंट कर उन्हें विश करते हैं. जवाब में सुष्मिता- Lots Of Love कहती हैं. एक ट्वीट में ललित मोदी सुष्मिता से जिंदगीभर का वादा करते हुए दिखाई देते हैं.
अब इन 9 साल पुराने ट्वीट्स पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने कहा- अच्छी चीजें समय लेती हैं तो किसी ने कहा- फाइनली 9 साल बाद SMS का जवाब आ ही गया. वहीं, एक यूजर ने पूछा- सर, आप इंडिया कब आओगे?
साथ दिखे ललित-सुष्मिता
बता दें कि बीती रात ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ वैकेशन की फोटोज शेयर कीं और अपने रिलेशनशिप में होने के बारे में बताया.
शादी की बात पर ललित मोदी ने कहा- 'क्लैरिटी के लिए बता दूं कि हम दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अभी शादी नहीं की है. हां, लेकिन जल्द ही ऐसा करेंगे.'
इसी बीच ललित मोदी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है. इस फोटो में वो सुष्मिता सेन के साथ नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा- नए जीवन की शुरुआत, सुष्मिता सेन के साथ. उन्होंने सुष्मिता सेन को पार्टनर इन क्राइम बताया है. साथ ही उन्हें 'My Love' कहकर प्यार का इजहार किया है.
मालूम हो कि कि ललित मोदी IPL के चेयरमैन रहे हैं. ललित चैंपियंस लीग T-20 के चेयरमैन पद पर भी रह चुके हैं. साथ ही वह करीब 5 साल तक BCCI के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का पद भी ललित मोदी ने संभाला है. विवादों के बाद से वो पिछले काफी समय से देश से बाहर हैं.
वहीं, सुष्मिता सेन जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. वह मिस यूनिवर्स भी रह चुकी हैं. सुष्मिता पिछले साल तक मॉडल व एक्टर रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. लेकिन तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सुष्मिता और रोहमन अलग हो गए. सुष्मिता सेन हमेशा अपनी लव लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.