Advertisement

6 करोड़ की Lamborghini कार में 10 रुपये का तेल भरवाने गया शख्‍स, Video वायरल

Lamborghini Aventador Crazy XYZ Youtube Trending Video: कोई 6 करोड़ की कार लेकर बाहर निकले, इसके बाद वह पेट्रोल पंप वाले से कहे, 'भइया 10 रुपए का पेट्रोल भर दो ...1 रुपए का पेट्रोल भर दो....', तो कोई भी ये चुनकर चौक सकता है. एक ऐसा ही Prank Video अब Viral हो गया है.

Lamborghini Aventador (Getty) Lamborghini Aventador (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • यूट्यूबर अमित शर्मा ने किया है वीडियो अपलोड
  • महज दो दिन के अंदर 85 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देखा

Lamborghini Aventador Crazy XYZ Viral Video: यूट्यूब (Youtube) पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं. जो Prank पर आधारित हैं. यूट्यूबर अमित शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल Crazy XYZ पर एक ऐसा ही वीडियो अपलोड किया है. जो इस समय यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

Crazy XYZ YouTube चैनल पर अपलोड हुए इस वीडियो को महज दो दिन के अंदर 85 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो 26 दिसंबर को ही अपलोड हुआ है. दरअसल इस वीडियो के वायरल होने की वजह है, यूट्यबर की अजीबोगरीबो शर्त. '6 करोड़ की Lamborghini Aventador में 10 रुपए का पेट्रोल भरवाना', हालांकि ये Prank Video है. 

Advertisement

ये वीडियो गुरुग्राम में शूट हुआ है. जिसमें यूट्यूबर अमित शर्मा एक Prank Video शूट करने के लिए निकलते हैं. वह भी नई नवेली 6 करोड़ कीमत की Lamborghini Aventador कार के साथ. पहले से तय है कि वह जिस भी पेट्रोल पंप पर जाएंगे 10 रुपए का पेट्रोल भरवाएंगे. कुल मिलाकर वह गुरुग्राम के तीन पेट्रोल पंप पर जाते हैं, जहां 10 रुपए का पेट्रोल भरवाने के लिए कहते हैं. खास बात ये है कि नोट की मोटी गड्डी में से जब 10 रुपए निकालते हैं.

ये सुनते ही पहले तो पेट्रोल भरने वाले शख्‍स को यकीन ही नहीं होता है कि 10 रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा जा रहा है. एक पेट्रोल पंप वाला तो साफ कह देता है कि 500 रुपए से कम का पेट्रोल नहीं डालूंगा. दरअसल, यहां अमित शुरुआत 1 रुपए का पेट्रोल भरवाने के लिए कहते हैं. इसके बाद 51 रुपए का पेट्रोल भरने के लिए कर्मचारी तैयार हो जाता है. हालांकि बाद में यूट्यूबर ने ये बताया कि ये Prank Video का हिस्‍सा है. इसके बाद उन्‍होंने कार का टैंक भी फुल करवाया. 

Advertisement


वैसे इस चैनल पर इस तरह के कई अतरंगी वीडियो अपलोड हैं. जिसपर करोड़ों व्‍यू हैं. मसलन कार को स्विमिंग पूल में डुबाने वाला हो, कार को बुलडोजर से कुचलने वाला वीडियो हो. इसके अलावा 1000 सांप की गोलियों को जलाने का वीडियो भी इस चैनल के पॉपुलर वीडियो में शामिल हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement