Advertisement

दुनिया की 'सबसे बड़े मुंह वाली महिला', कैसे बनाया ये अजीब रिकॉर्ड

एक महिला का मुंह इतना बड़ा है, जिस कारण उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज है. महिला सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. आखिर कैसे बनाया उन्‍होंने ये अनूठा रिकॉर्ड?

 समांथा राम्‍सडेल के नाम है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) समांथा राम्‍सडेल के नाम है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (Guinness World Records)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • महिला हैै अमेरिका की रहने वाली
  • टिकटॉक पर हैं 30 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर

Largest Female Mouth: एक महिला के बारे में दावा किया जाता है उनका मुंह दुनिया में सबसे बड़ा है. यानी ये महिला अपना मुंह सबसे ज्‍यादा खोल सकती हैं.

वह अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनका मुंह इतना खुल सकता है, जिसकी कल्‍पना करना भी मुश्किल है.

अपने बड़े मुंह के कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है, वह सबसे बड़े मुंह वाली महिला हैं. उनके बारे में ये रिकॉर्ड है कि उनका मुंह 6.52 सेंटीमीटर तक खुल सकता है. महिला इस महिला का नाम समांथा राम्‍सडेल (Samantha Ramsdell) है. उनकी उम्र 32 साल है.

Advertisement

बड़े मुंह के कारण उनका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. समांथा  अमेरिका के Connecticut स्‍टेट के Stamford की रहने वाली हैं. महिला टिकटॉक स्‍टार भी है. महिला के टिकटॉक पर 30 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं.

कैसे नापा गया था मुंह?  
वैसे पिछले साल उनका नाम जब गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. तो इसको वेरिफाई करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की टीम समांथा के पास साउथ नोरवॉक (अमेरिका) पहुंची थी.

इस दौरान गिनीज का आधिकारिक निर्णायक मंडल भी वहां मौजूद था. Dr. Elke Cheung ने तब उनका मुंह डिजिटल कैलिपर्स से नापा था. इस दौरान टीम ने देखा था कि वह मुंह कितना खोल सकती हैं? 

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, समांथा को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब पाने से पहले ये भी साबित करना पड़ा था कि उन्‍होंने कोई सर्जरी तो नहीं करवाई है. समांथा अपने कई मुंह के साथ कलाकारी करते हुए कई तरह के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट करती रहती हैं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement