Advertisement

पुरुषों से कम सैलरी मिलने पर महिला ने नौकरी छोड़ी, अब कमा रही करोड़ों!

27 साल की लॉरेन सिंमंस की कमाई अब सालाना 5 करोड़ के करीब है, वह एक साल पहले तक एक सामान्‍य स्‍टॉक ट्रेडर थीं, लेकिन अब उनका दखल कई क्षेत्रों में है. पहले वह जो कमाई करती थी, उसमें उन्‍हें पुरुषों की तुलना में कम भुगतान होता था.

Lauren Simmons (instagram.com/lasimmons) Lauren Simmons (instagram.com/lasimmons)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • लॉरेन सिमंस का फाइनेंस सेक्‍टर में बड़ा नाम
  • इनकम का 15 प्रतिशत से ज्‍यादा खर्च नहीं करती

27 साल की लॉरेन सिमंस (Lauren Simmons) स्‍टॉक ट्रेडर रह चुकी हैं. वह एक साल में करीब 5 करोड़ रुपए कमाती हैं. वह जब भी लोगों से मिलती हैं तो खुद के बारे में ये कहती हैं कि वह फाइनेंस सेक्‍टर में काम करती हैं. पर असल में लॉरेन लेखक, प्रोड्यूसर, पॉडकास्‍ट, टीवी होस्‍ट निवेशक हैं.

वहीं वह कई कंपनियों में बोर्ड मेंबर भी हैं. उनकी कहानी सीएनबीसी ने प्रकाशित की है. लॉरेन 2017 में 22 साल की उम्र में वॉल स्‍ट्रीट में 'सबसे कम आयु की फुलटाइम फीमेल  ट्रेडर' के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं.

Advertisement

कैसे आया परिवर्तन 
सिमंस ने बताया कि जब वह न्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज में नौकरी कर रही थीं, तब उन्‍हें प्रतिमाह 91 हजार रुपए के करीब मिलते थे, वहीं ठीक इसी काम के लिए उनके पुरुष सहकर्मियों को 91 लाख रुपए मिलते थे. जबकि उनकी शिक्षा और जॉब प्रोफाइल बराबर थी. इसके बाद ही उन्‍होंने तय कर लिया कि वह साल में 91 लाख रुपए से कम नहीं कमाएंगी.

साल 2018 में उन्‍होंने ट्रेडिंग छोड़ दी और LLC (Limited liability company) बनाई, जो सभी तरह के प्रोजेक्‍ट देखती थी. उन्‍होंने पिछले कुछ सालों में किताब, मूवी, टीवी शो और पॉडकास्‍ट से जुड़े कामों से कमाई की है.

वहीं स्‍पीकिंग और ब्रांड डील से जुड़े कामों से भी लाखों की कमाई कर रही हैं. साल 2021 में सिमंस लॉस एंजेल्‍स आ गईं, इस साल उनकी कमाई 5 करोड़ रुपए के करीब रही. वहीं अब उनका लक्ष्‍य इस साल साढ़े सात करोड़ रुपए कमाने का है. 

Advertisement

शुरुआती जिंदगी, मां ने सिखाई ये बात  
सिमंस की शुरुआती जिंदगी अपनी मां, दो जुड़वां भाइयों और छोटी बहन के साथ मारेटा और जॉर्जिया में बीती थी. बचत करना कैसे सीखा, इसका श्रेय सिमंस अपनी मां को देती हैं, वह कहती हैं जब वह न्‍यूयॉर्क सिटी में महज 91 हजार रुपए कमा रही थीं, तब उनकी मां ने बचत को लेकर कड़ा निर्देश दिया था कि अपनी इनकम का 85 प्रतिशत बचाना चाहिए. 

कैसे करती हैं सेविंग 
सिमंस कहती हैं कि उनकी सेविंग करने की रणनीति बहुत ज्‍यादा पारंपरिक नहीं है, लेकिन फिर भी ये उनके लिए काम करती है. वह जो भी सेविंग करती हैं, उसे वह अपने सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर देती हैं. लेकिन ये तय है कि वह अपनी इनकम का 15 प्रतिशत से ज्‍यादा खर्च नहीं करती हैं.

आर्थिक जगत में उनका नाम काफी जाना पहचाना है, इसके बावजूद वह खुद को एक्‍सपर्ट नहीं मानती हैं. क्‍योंकि स्‍टॉक मार्केट में उन्‍होंने 2020 की कोरोना महामारी के दौरान ही निवेश करना शुरू किया था. वह अपना इमरजेंसी फंड, सेविंग्‍स और रिटायरमेंट मनी सब कुछ एक बैंक अकाउंट में रखती हैं. 

कैसे करती हैं खर्चा 
2022 में उन्‍होंने अब तक कैसे खर्च किया, ये आप यहां देख सकते हैं-

Advertisement
  • किराया: 2 लाख 94 हजार के करीब, एक साल के लिए अग्रिम भुगतान और इसमें वाई-फाई, पानी और पार्किंग खर्चा शामिल है 
  • ट्रांसपोर्ट: 16 हजार रुपए, कार बीमा सहित, टेस्ला कार को चार्ज करने के लिए लगभग 1500 रुपए का खर्चा. 
  • पालतू जानवर: कुत्ते के भोजन और उसकी ग्रूमिंग पर 15 हजार का खर्चा. 
  • 13 हजार के करीब शॉपिंग, मनोरंजन और घरेलू सामान की खरीद शामिल 
  • भोजन: किराने का सामान और बाहर खाने पर 12 हजार रुपए का खर्चा. 
  • स्वास्थ्य बीमा: 7600 रुपए एक वर्ष के लिए अग्रिम भुगतान
  • यूटिलिटी: हीट और बिजली के लिए करीब 3284 रुपए 
  • ऐप सब्‍सक्रिप्‍शन: 1833 रुपए 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement