Advertisement

दानपेटी पर मंदिर की जगह अपना QR कोड लगा आया लॉ ग्रेजुएट, खाते में आ गए इतने लाख

पैसा ठगने के चक्कर में अब लोग भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला चीन से सामने आया है, जहां एक कानून स्नातक ने बौद्ध मंदिरों से दान की रकम चुराने का नायाब तरीका अपनाया.

Repersentive Image-Pexel.Com Repersentive Image-Pexel.Com
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

पैसा ठगने के चक्कर में अब लोग भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला चीन से सामने आया है, जहां एक लॉ ग्रेजुएट ने बौद्ध मंदिरों से दान की रकम चुराने का नायाब तरीका अपनाया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

कैसी की अनोखी चोरी?

रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी ने मंदिर में लगे QR कोड को अपने निजी QR कोड से बदल दिया था.जब भी कोई भक्त श्रद्धा से दान करता, वह रकम सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती. हैरानी वाली बात यह है कि यह शख्स चीन के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से कानून में मास्टर्स की डिग्री पूरी कर चुका है, फिर भी उसने इस तरह का अपराध किया.

Advertisement

ऐसी की लाखों की ठगी

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे कारनामे का वीडियो फुटेज सार्वजनिक हो गया. दरअसल, शानक्सी पुलिस द्वारा जारी वीडियो में दिखाया गया है कि जब भक्त मूर्ति के सामने झुकते हैं, तो उसी वक्त वह व्यक्ति दान पेटी के QR कोड को अपने QR कोड से बदल देता है. जब भक्त मंदिर में दान करने के लिए मोबाइल से QR कोड स्कैन करता, तो दान की राशि सीधे उस शख्स के खाते में ट्रांसफर हो जाती है. ये सिलसिला चलता रहता है अगर इसका वीडियो फुटेज सामने ना आता.

बीजिंग यूथ डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स की पहचान गुप्त रखी गई है. पुलिस के सामने उसने कबूल किया कि उसने इस साल उत्तर पश्चिम शांक्सी प्रांत और दक्षिण पश्चिम सिचुआन और चोंगकिंग प्रांत के बौद्ध मंदिरों पर ये ठगी की थी, जहां से करीब 4,200 अमेरिकी डॉलर लगभग 3.5 रुपए लाख चुराए हैं.

Advertisement

अन्य प्रांतों में भी किया अपराध

गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने अन्य प्रांतों के बौद्ध संस्थानों से चोरी की यही ट्रिक अपना कर दान की राशि चुराई थी. इस केस पर तफ्तीश करने वालों का कहना है कि आरोपी ने अब तक चोरी की गई सारी रकम वापस कर दी है, लेकिन यह घटना चीन में एक गंभीर चर्चा का विषय बन गई है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि लोग अब ठगी के लिए भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement