Advertisement

नेकेड होकर पूरे शहर में गाड़ी चलाता था वकील, हुई कार्रवाई

12 महीने में तीसरी बार शहर में नेकेड होकर गाड़ी चलाते हुए पाए जाने के बाद एक सीनियर वकील पर एक्शन लिया गया.

यूएस में एक सीनियर को हुई जेल (Image: twitter) यूएस में एक सीनियर को हुई जेल (Image: twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • अमेरिका के ओहियो राज्‍य का मामला
  • पहले भी कर चुका है ऐसी हरकतें

एक वकील को 14 दिन जेल की सजा सुनाई गई. 12 महीने में तीसरी बार शहर में नेकेड होकर गाड़ी चलाते हुए पाए जाने के बाद वकील पर एक्शन लिया गया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने वकील को अनिश्चित काल के लिए न्यायिक कामकाज से सस्पेंड कर दिया है. मामला अमेरिका के ओहियो राज्य का है. 

'news.yahoo.com' की खबर के मुताबिक, 50 साल के सीनियर वकील स्कॉट ब्लौवेल्ट (Scott Blauvelt) 1997 से न्यायिक क्षेत्र में एक शीर्ष कानून अधिकारी हैं. लेकिन नेकेड होकर गाड़ी चलाने की उनकी अजीब प्रवृत्ति ने उनके करियर पर प्रतिकूल प्रभाव डाला. बताया गया कि वो एक दुर्लभ तरीके के डिसऑर्डर से ग्रस्‍त हैं.  

Advertisement

साल 2018 से 2021 के बीच में उन्हें करीब पांच बार नेकेड होकर गाड़ी चलाते हुए देखा गया था, जिनमें से तीन बार पिछले 12 महीनों में देखा गया. इस दौरान उनपर गाड़ी चलाते वक्त महिला से अश्लील हरकत करने का आरोप भी लगा.  

वकील पर ऐसे आरोप पहले भी लगे हैं

हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब स्कॉट ब्लौवेल्ट पर ऐसे आरोप लगे हैं. उन्हें 2020 में भी सार्वजनिक तौर पर अभद्रता करने और लापरवाही से गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया था. तब उन्हें हाइपर सेक्सयूलिटी डिसऑर्डर के इलाज के लिए दो साल के प्रोग्राम में भेज दिया गया था. 

स्थानीय समाचार के अनुसार, 2020 में उनके पिछले सस्पेंशन के तीन महीने बाद उन्हें फिर से नेकेड ड्राइविंग और दो और मौकों पर अश्लील हरकत करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. जिसको लेकर बटलर काउंटी बार एसोसिएशन ने उनके निलंबन (Remedial Suspension) की मांग की थी. 

Advertisement

हालांकि, इस हफ्ते एक बार से नेकेड ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाने के बाद उन्हें कुल 14 दिनों की जेल की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा उन्हें लगभग दो से पांच साल के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा. 

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्कॉट ब्लौवेल्ट 'बायोपोलर डिसऑर्डर का इलाज करवा रहे हैं और उन्होंने अपने व्यवहार के लिए खेद व्यक्त किया है.' कोर्ट ने यह भी कहा है कि वो भविष्य में लॉ की प्रैक्टिस के लिए वापस आ सकते हैं, लेकिन उन्हें यह साबित करना होगा कि उनका मानसिक-स्वास्थ्य सही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement