Advertisement

'ऑफिस में बिना काम किये खूब पैसा कमाती हूं...', आपको भी चाहिए ऐसी नौकरी? लड़की ने बताया तरीका

एक लड़की ने अपनी नौकरी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों को जो बताया वह हैरान करने वाला है. लड़की ने बताया है कि वह किस तरह अपने ऑफिस में पूरे दिन कोई भी काम न करके ढेर सारा पैसा कमाती है. इतना ही नहीं बल्कि इस लड़की ने तो ये भी बताया है कि बाकी लोग ऐसी नौकरी कैसे पा सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

हाल में एक लड़की ने अपनी नौकरी को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिससे कि लोग हैरान हैं. लड़की ने दावा किया है कि वह अपनी नौकरी में अच्छी खासी कमाई करती है और वह कुछ खास काम भी नहीं करती.

अमेरिका की एक कंपनी में बतौर ऑफिस मैनेजर काम कर रहीं डैनी ने बताया कि वह अपने काम को पूरी ईमानदारी से करती है. इसके बावजूद न के बराबर काम करती है. उसने तो ये भी बताया कि किस तरह बाकी लोग भी इसी तरह की नौकरी से आराम से पैसे कमा सकते हैं.

Advertisement

काम करती है लेकिन पूरा दिन दफ्तर में घूमती है

@itsdaniirosee नाम के टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो में डैनी ने बताया कि वह एक कंपनी में ऑफिस मैनेजर है. उसकी जिम्मेदारी बस इतनी है कि वह पूरे दफ्तर में घूमकर ये देखती रहे कि सब कुछ ठीक ठाक है कि नहीं? डैनी ने बताया कि इससे अधिक वह दिन भर में बस मीटिंग्स शिड्यूल करती हैं और थोड़ा पेपर फाइलिंग करती हैं. इस सब के बाद उसके पास अच्छा खासा समय बच जाता है. 

ढेर सारे ब्रेक और अच्छी खासी सैलरी 

कमाल की बात है कि ये लड़की पूरे दिन दफ्तर में अच्छे खासे खाली समय के चलते अपने मजे के लिए टिकटॉक वीडियो बनाती है. अपनी आखिरी वीडियो के कैप्शन में उसने लिखा- अपने लिए ऑफिस जॉब ढूंढो बहन. लड़की के इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा व्यूज आए हैं. वीडियो में उसने लिखा है - मैं लेजी गर्ल ऑफिस जॉब के लिए ही पैदा हुई हूं. मुझे किसी से बात न करने के लिए और काम के बीच ढेर सारे ब्रेक लेने के लिए अच्छी खासी सैलरी मिलती है.

Advertisement

आप भी पा सकते हैं ऐसी नौकरी

डैनी ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि वे कैसे इस तरह की नौकरी कर सकते हैं. उन्होंने कहा- मैनेजमेंट पोजीशन के लिए नौकरी ढूंढो. लेकिन अगर तुम्हारे पास एक्सपीरिएंस नहीं है तो पहले असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू करो. उसने आगे बताया कि कई रियल स्टेट और टेक कंपनियां खासकर लॉस एंजिल्स में ऑफिस मैनेजर तलाश रही हैं. आप वहां अप्लाई कर सकते हैं.

'मैं बताती हूं कि रिज्यूम कैसे बनाना है'

लड़की ने आगे कहा कि अगर आपको इस तरह की नौकरी के लिए रिज्यूम के बारे में जानकारी चाहिए तो मुझे बता दें मैं मदद करूंगी. लड़की की इस बात पर कई लोगों ने इस तरह की नौकरी के लिए दिलचस्पी दिखाई है. वहीं कुछ ने इस तरह की नौकरी के पॉजिटिव और निगेटिव पहलुओं का जिक्र किया. एक यूजर ने कहा "मेरी पहली नौकरी सबसे अच्छी थी. मुझे अकेले रहना पसंद था. मुझे बस इनवाइस बनाना और मीटिंग करना होता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement