Advertisement

नसरल्लाह की मौत की खबर सुन लाइव टीवी पर फूट-फूटकर रोई लेबनानी पत्रकार, Video Viral

इजरायल के हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने की खबर ने लेबनान में हड़कंप मचा दिया. लाइव टीवी पर रिपोर्टिंग के दौरान एक लेबनानी पत्रकार, जब उन्हें यह खबर मिली, तो वह अपने आंसू रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है.

Image: X/RT_India_news Image: X/RT_India_news
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

इजरायल के हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने की खबर ने लेबनान में हड़कंप मचा दिया. लाइव टीवी पर रिपोर्टिंग के दौरान एक लेबनानी पत्रकार, जब उन्हें यह खबर मिली, तो वह अपने आंसू रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है.

शनिवार को इजरायल ने दावा किया कि शुक्रवार रात हुए हमले में हसन नसरल्लाह सहित हिज्बुल्लाह के कई कमांडरों की मौत हो गई. इस खबर के सामने आते ही लेबनान और ईरान में इसका रिएक्शन देखने को मिला. 

Advertisement

हसन नसरल्लाह का लेबनान में कितना गहरा प्रभाव था, इसका बानगी एक वायरल वीडियो में देखी जा सकती है. रशिया टाइम्स से बातचीत के दौरान, एक लेबनानी पत्रकार को जैसे ही नसरल्लाह की मौत की खबर मिली, वह भावुक हो उठी. हालात इतने गंभीर हो गई कि इंटरव्यू को बीच में ही रोकना पड़ा.

देखें वीडियो

 

इसी तरह एक और वीडियो वायरल हुआ, जहां लेबनान की एक न्यूज चैनल की एंकर लाइव प्रसारण के दौरान हसन नसरुल्लाह की मौत की खबर पढ़ते हुए अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पाईं और उसके आंखों में आंसू आ गए और आवाज भारी हो गई.

देखें वीडियो

बता दें, हसन नसरल्लाह की मौत के बाद लेबनान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. सभी दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालय 2 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. दक्षिणी बेरूत के दहियाह इलाके में हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर इजरायली बमबारी के बाद लोग सहमे हुए हैं.

Advertisement

वहीं ईरान में  इस खबर के ठीक बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपने घर पर देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement