Advertisement

सिर्फ खून, लाशों में बेटा खोज रही मां, लाश नोंच रहे कुत्ते... ऐसी है वॉर जोन की ग्राउंड सिचुएशन

Lebanon And Gaza Ground Report: लेबनान और गाजा में इजरायल लगातार हमलावर है और इजरायल की ओर से बमबारी की जा रही है. तो जानते हैं इन जगहों पर ग्राउंड की स्थिति क्या है?

लेबनान की राजधानी बेरूत में भी हालात बहुत खराब हैं. लेबनान की राजधानी बेरूत में भी हालात बहुत खराब हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

इजरायल, गाजा, लेबनान इन दिनों मिसाइल अटैक का सामना कर रहे हैं. इजरायल की ओर से लेबनान और गाजा में कई बम बरसाए गए हैं और उसका नतीजा ये है कि ग्राउंड में स्थिति काफी भयानक हो चुकी है. वहां रहने वाले लोग डर के माहौल में जी रहे हैं. जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, वहां के हालात तो बहुत दी ज्यादा डरावने हैं. हर तरफ सिर्फ खून ही खून है और सड़कों पर कई लाशें पड़ी हैं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर उन जगहों पर अभी क्या हालात हैं...

Advertisement

कैसे जी रहे हैं लोग?

अलजजीरा ने वॉर जोन में रह रहे कई लोगों से मुलाकात की है और जाना कि वहां किस तरह से लोग रह रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अभी लेबनान और गाजा में काफी भयावह हालात हैं. इजरायल की सेना नॉर्थ गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर की घेराबंदी कर रही है. वहां के एक शख्स ने बताया, 'पिछले 6 दिन से, नॉर्थ गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर को इजरायल की सेना ने घेराबंद कर लिया है और इजरायल के फाइटर प्लेन हवा से बमबारी, ड्रोन हमले कर रहे हैं.' 

उन्होंने आगे बताया, 'इसमें कई रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया है. इस जगह को खाली करने की चेतावनी दी गई है, लेकिन हजारों फिलिस्तीनी नागरिक अपनी जमीन पर डटे हुए हैं. हम बार-बार वर्ल्ड कम्युनिटी से अपील कर रहे हैं कि वे गाजा में चल रहे कुछ अस्पतालों को बनाए रखने में मदद करें और हमारे लोगों को आवश्यक हेल्थ सर्विस प्रदान करना जारी रखें, जो इजरायलियों की ओर से की जा रही बमबारी और गोलाबारी से पीड़ित हैं.' 

Advertisement

कुत्ते खा रहे हैं लाशें

उन्होंने बताया, 'लाशों को डिकम्पोज किया जा रहा है और उन्हें आवारा कुत्ते खा जा रहे हैं. वहीं कुछ जीवित बचे लोगों को खून बहने के लिए छोड़ दिया जाता है और एक वक्त बाद वे भी दम तोड़ देते हैं. इजरायल की सेना नागरिक सुरक्षा और पैरामेडिक टीमों को भी निशाना बना रहा है और बम में घायल हुए लोगों की मदद करने के लिए भी लोगों को रोका जा रहा है. लेकिन, चाहे कुछ भी हो जाए, हम अपने लोगों की सेवा करते रहेंगे.'

लाशों में बेटा खोज रही थीं मां

रिपोर्ट के अनुसार, वहां एक मां को देखा गया तो कई लाशों के बीच घूम रही थी. वो अपने बेटे की लाश की तलाश कर रही थीं ताकि उसे अपना बेटा मिल सके. उस बेटे की बॉडी पर एक बॉडी मार्क है, जिसके जरिए वो लाशों को पहचान रही थीं. वहीं, एक शख्स अपनी पत्नी की लाश खोज रहा था. उनकी पत्नी एक सेंटर पर आई थी, जहां उसे अपने बच्चे को फॉर्मूला मिल्क पिलाया जाना था. वह शख्स पत्नी की कपड़ों से शव को पहचान रहा था. अस्पताल के हालात तो गंभीर हैं, जहां सिर्फ खून ही खून था. 

घर हिल रहे हैं

Advertisement

वहीं लेबनान की राजधानी बेरूत में भी हालात बहुत खराब हैं. अलजजीरा ने जब वहां रहने वाले लोगों से बात की तो उनकी डरावनी जिंदगी से जुड़े कुछ राज पता चले. एक शख्स ने बताया, 'बिल्डिंग हिल रही है और आप घर के अंदर नहीं रह सकते. मैं घर पर ये सोच रहा था कि अब कुछ नहीं होगा और तभी हमारे पास में ही हमला हो गया. हम भाग गए और ऐसा लगता है कि जैसे घर के अंदर ही बम का धमाका हुआ है.'

एक शख्स ने बताया, 'मेरी पत्नी ने ऐसा माहौल पहले कभी भी नहीं देखा, वो विदेशी है. उसने कभी भी इन सभी विमानों और बमबारी को नहीं देखा. जैसे ही वह विस्फोट सुनती है, वह मुझे बहुत कसकर गले लगा लेती है और छिप जाती है और डरी हुई हमारी बेटी को पकड़ लेती है.' एक शख्स ने बताया, 'रात में जब ब्लास्ट होता है तो फर्क और पूरी बिल्डिंग हिल जाती है और मेरे साथ मेरे बच्चे होते हैं. हम घर नहीं छोड़ते हैं और ऐसा महसूस होता है कि रॉकेट आपके ऊपर उड़ रहे हैं, जैसे कि यह सीधे आपके घर पर हमला करने जा रहे हैं.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement