Advertisement

नौकरी छोड़ ग्रामीण युवकों ने शुरू किया ये काम, डबल हो गई इनकम!

रायपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले 32 साल के ज्ञानेंद्र शुक्ला और 30 साल के जय वर्मा यूट्यूब चैनल की वजह से चर्चा में आ गए हैं. इन दोनों ने अपनी नौकरी छोड़कर यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया था. और आज वे हर महीने 40 हजार रुपये से अधिक कमा रहे हैं.

Being Chhattisgarhiya यूट्यूब चैनल के फाउंडर ज्ञानेंद्र और जय (Pic- YouTube) Being Chhattisgarhiya यूट्यूब चैनल के फाउंडर ज्ञानेंद्र और जय (Pic- YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाके के 2 युवकों ने नौकरी छोड़कर यूट्यूब वीडियो बनाने का काम शुरू किया. पहले वे महीने के तकरीबन 15 हजार रुपये कमाते थे. आज वे चैनल से करीब 40 हजार रुपये की कमाई कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाके से आने वाले इन युवकों की कहानी बेहद दिलचस्प है. ये लोग यूट्यूब वीडियो बनाकर, अपने बॉलीवुड वाले ख्वाब को भी पूरा कर रहे हैं. 

Advertisement

हम बात कर रहे हैं, रायपुर जिले के एक छोटे से गांव तुलसी में रहने वाले, 32 साल के ज्ञानेंद्र शुक्ला और 30 साल के जय वर्मा की. ज्ञानेंद्र और जय के साथ गांव के दर्जनों लोग उनके वीडियोज में एक्टिंग करते हैं.

उन्होंने 2018 में अपने Being Chhattisgarhiya चैनल की शुरुआत की थी. तब से लेकर आज तक वे इस पर करीब 200 वीडियो अपलोड कर चुके हैं. ये वीडियोज ठेठ देसी अंदाज में होते हैं जिसमें एक्शन, ड्रामा, एजुकेशन यानी वो सबकुछ जो किसी बॉलीवुड फिल्म में होता है. 

'भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया हमें जाने'

रॉयटर्स से बात करते हुए ज्ञानेंद्र शुक्ला कहते हैं- शुरुआत में हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि किस तरह के वीडियो बनाना है और कैसे बनाना है. हमने शूट करने और पब्लिश करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करना शुरू किया लेकिन बाद में एहसास हुआ कि हमें इसे अपग्रेड करना चाहिए. जिसके बाद हमने पूरी तैयारी के साथ इसी दिशा में काम करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

अपनी जर्नी को लेकर जय वर्मा कहते हैं- हम चाहते हैं कि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया हमें जाने. वहीं, Being Chhattisgarhiya के वीडियोज में एक्ट करने वाली 24 साल की पिंकी साहू कहती हैं- मैं एक्ट्रेस बनने की ख्वाब देखती हूं. मैं कोशिश करते रहना चाहती हूं... हां, अगर मुझे मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से बॉलीवुड में जाऊंगी. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement