Advertisement

तेंदुए ने पकड़ा शख्स का गला, जंग का LIVE VIDEO वायरल

हरियाणा के एक गांव में तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी.

हरियाणा के पानीपत में तेंदुआ ने किया पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला (Twitter) हरियाणा के पानीपत में तेंदुआ ने किया पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • हरियाणा के पानीपत के गांव में पहुंचा तेंदुआ
  • पुलिस और वन विभाग की टीम को करनी पड़ी मशक्‍कत

हरियाणा के पानीपत में एक तेंदुआ ने पुलिस और वन विभाग की टीम पर ही हमला कर दिया. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. 

वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंचती है. जिसके बाद वह कुलांचे मार-मार एक के बाद एक, सीरियल अटैक करता है. 

वन विभाग और पुलिसकर्मी तेंदुआ को लाठी और डंडों से काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, तेंदुआ बेकाबू नजर आ रहा है. हालांकि, कई घंटों की मशक्‍कत के बाद तेंदुआ को दबोच लिया गया.

Advertisement

इस वीडियो को ट्विटर पर पानीपत के एसएसपी शशांक कुमार सावन ने भी शेयर किया है. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वन विभाग और पुलिस की टीम के लिए काम का कठिन दिन... इनमें से कुछ लोग घायल हुए, इन लोगों की बहादुरी को सैल्‍यूट... अंत में सभी लोग सुरक्षित रहे... तेंदुआ भी...'

IPS अधिकारी सूरज सिंह परिहार ने लिखा, 'पुलिस का काम कितना जोखिम भरा होता है, इस वीडियो से क्लियर हो जाता है.  बल्कि, कई बार इससे भी बड़ी चुनौती मुंह बाए सामने खड़ी रहती है और आप पीठ नहीं दिखा सकते. आज़ादी के बाद सबसे ज्यादा पुलिस वालों ने (करीब 34000) जीवन खोया है! पुलिस को उसका वो सम्मान कब मिलेगा जिसका वो हकदार है?

वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि आखिर ट्रैंकुलाइजर गन कहां हैं? कुछ यूजर्स ने कहा कि इस तरह जानवरों को डंडो से नहीं पीटा जा सकता.

Advertisement

Every one fought well including leopard...though this men's Bravery is above and beyond...

Without even laathi...he ran to save his coulegue... pic.twitter.com/jBtZFleh5X

वहीं, पानीपत पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी उस पुलिस कर्मी की तारीफ की गई जो तेंदुआ से भिड़ गया था. ये SHO सनोली जगदीप थे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, तेंदुआ पानीपत के यमुना नदी से लगते गांव अतौलापुर में शनिवार देर शाम आ गया था. करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्‍कत के बाद उसे काबू कर लिया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement