Advertisement

लाइबेरिया के युवक ने पेश की ईमानदारी की ऐसी मिसाल, मिलने को उतावले हुए राष्ट्रपति

इमैनुएल तुलो नाम के इस टीनेजर बच्चे ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उसे सोमवार को राष्ट्रपति जॉर्ज वी से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है.

लड़के ने पेश की ईमानदारी की मिशाल लड़के ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST
  • 18 साल के युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
  • अब लाइबेरिया के राष्ट्रपति खुद करेंगे युवक से मुलाकात

लाइबेरिया में एक बच्चे ने ईमानदारी की जो मिशाल पेश की है उसने उसे पूरे देश में हीरो बना दिया है और अब उससे लाइबेरिया के राष्ट्रपति खुद मिलने के लिए उत्सुक हैं.

दरअसल लाइबेरिया में एक टीनेजर लड़के को कहीं 50,000 डॉलर यानी लगभग 37,51,750 रुपये पड़े हुए मिले जिसे उसने ईमानदारी दिखाते हुए उसके असली मालिक को लौटा दिया जिसके बाद अब  वो लाइबेरिया में राष्ट्रीय नायक बन गया है. अब वो लड़का अगले सप्ताह देश के राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा.

Advertisement

इमैनुएल तुलो नाम के इस टीनेजर बच्चे ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उसे सोमवार को राष्ट्रपति जॉर्ज वी से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है.

18 वर्षीय ने उस लड़के ने कहा, "मैं राष्ट्रपति से मिलने के लिए तैयार हूं और जब मैं उनसे मिलूंगा तो मैं उनसे अपनी शिक्षा के बारे में बात करूंगा. मैं उन्हें बताऊंगा कि मैं वापस स्कूल जाना चाहता हूं."

तुलो ने अपने परिवार की मदद के लिए पैसे कमाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से टैक्सी सेवा चलाने के लिए सातवीं कक्षा में स्कूल छोड़ दिया था. "मैं उनसे अन्य युवाओं को मोटरसाइकिल छोड़ने और स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहूंगा क्योंकि इसमें कोई भविष्य  (मोटरसाइकिल टैक्सी व्यवसाय) नहीं है."

तुलो के पिता ने बेटे के राष्ट्रपति से मिलने के आमंत्रण की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने निमंत्रण देने के लिए फोन किया था.

Advertisement

उन्होंने एपी को बताया कि तुलो मंगलवार को एक राजमार्ग पर अपनी मोटरसाइकिल टैक्सी चला रहा था, जब उसने प्लास्टिक की थैली में लिपटे हुए नोटों की गड्डी देखी.

तुलो ने कहा, "मुझे डर लग रहा था क्योंकि यह (पैसा का) बहुत था और इसलिए मैं इसे घर ले आया और अपनी चाची को रखने के लिए दिया जब तक कि उसके असली  मालिक का पता ना चल जाए.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement