Advertisement

33 सेकंड में बूढ़ी हुई मासूम बच्ची, 3 साल से 93 साल तक का सफर- देखें वायरल Video

सोशल मीडिया पर 33 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी शुरुआत में एक 93 साल की बुजुर्ग महिला दिखती है. और वीडियो के आखिर में 3 साल की बच्ची दिखाई देती है.

वीडियो में दिखा जीवन भर का सफर (तस्वीर- ट्विटर) वीडियो में दिखा जीवन भर का सफर (तस्वीर- ट्विटर)
Shilpa
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

इंसान का चेहरा उम्र के हिसाब से बदलता है. पैदा होने के बाद वो धीरे-धीरे बड़ा होता है. उसके चेहरे और शारीरिक संरचनाओं में बदलाव आता है. जैसे ही वह बुढ़ापे की तरफ बढ़ता है, तो चेहरे और हाथों में झुर्रियां आने लगती हैं. 

ढलती उम्र से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक 3 साल की बच्ची 93 साल की बुजुर्ग महिला में बदल जाती है. उसके चेहरे में हर साल किस तरह के बदलाव आते हैं.

Advertisement

वीडियो को ट्विटर पर वाइस वंडरर डेली थॉट्स नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. वीडियो को करीब पांच हजार लोगों ने लाइक किया है, करीब 1200 लोगों ने रीट्वीट किया है और बहुत से लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. 

कमेंट सेक्शन में लोग वीडियो को देख हैरानी जता रहे हैं. वहीं कई लोगों को अपनी दादी-नानी याद आ रही हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बुढ़ापे को डरावना बता रहे हैं. 

क्या बोल रहे हैं लोग?

ये वीडियो 33 सेकंड का है. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'वीडियो 33 सेकंड का है लेकिन उन्हें अपने जीवन में जो अनुभव मिला, उसे साधारण वीडियो में नहीं दिखाया जा सकता.'

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कहा, 'हम जितनी अधिक उम्र के होते जाते हैं, उतना ही अधिक हमें उस समय के मूल्य का एहसास होता है, जिसे हमने छोटी-छोटी चीजों के चलते चिंता करने में बर्बाद कर दिया. सब ठीक हो जाएगा, बुरे दिन हमेशा के लिए नहीं रहने वाले हैं.' 

तीसरे यूजर ने कहा, 'कैसा जीवन रहा... आप इसे धीरे से लें, यह कुछ भी वापस नहीं देता है. आप इसे कठोरता से देखते हैं, फिर यह आपको दोगुना कुचल देता है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'अमेजिंग.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement