Advertisement

आकाश से पति के ऊपर गिरी बिजली, पत्नी ने रिकॉर्ड किया LIVE VIDEO

Lightning Strike Video: हाईवे पर जा रहे एक शख्स की गाड़ी पर बिजली गिर गई. जिसके चलते उसकी गाड़ी में आग में लग गई. आकाशीय बिजली गिरने का ये वीडियो काफी डरावना है.

हाईवे पर गाड़ी के ऊपर गिरी बिजली (फोटो- ट्विटर) हाईवे पर गाड़ी के ऊपर गिरी बिजली (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • हाईवे पर मिनी ट्रक चला रहा था शख्स
  • तभी ऊपर गिरी बिजली

एक ट्रक ड्राइवर हाईवे पर सफर कर रहा था. तभी अचानक सड़क पर आकाशीय बिजली गिर गई. ये घटना ड्राइवर के पीछे दूसरी गाड़ी में चल रही उसकी पत्नी के कैमरे में कैद हो गई. गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया.  

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आकाशीय बिजली गिरने का ये वीडियो काफी डरावना है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की है. 
 
दरअसल, एडवर्ड वालेन नाम के शख्स 1 जुलाई को हाईवे पर मिनी ट्रक से अपने घर जा रहे थे. उनके साथ तीन बच्चे भी थे. ट्रक के पीछे उनकी पत्नी मिशेल कार से आ रही थीं. तभी रास्ते में आंधी-तूफान ने दस्तक दे दी. तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. मिशेल मौसम का नजारा अपने मोबाइल में कैद करने लगीं. इसी दौरान हाईवे पर उनके साथ एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई. 

Advertisement

मिशेल ने Fox13 न्यूज को बताया कि जब मैं कैमरे से रिकॉर्ड कर रही थीं, तभी देखा आसमान में बिजली चमक रही है. इसके पहले कि कुछ समझ पाती अचानक से आकाशीय बिजली आगे चल रहे पति के ट्रक पर गिर गई. एक झटके में ट्रक में आग लग गई. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई.  

वीडियो को हिल्सबोरो काउंटी शेरिफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया. इस हादसे में हिल्सबोरो काउंटी के डिप्टी की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी, क्योंकि वो मिशेल की कार के थोड़ा आगे चल रहे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement