Advertisement

यह नूडल नहीं है और न ही तार, जानें आखिर क्या है इसका राज...

इस दुनिया को बनाने वाले ने भी न जाने कितने तरह के जीव-जंतु बनाए हैं. आज भी इस मामले में कोई गिनती ही नहीं है और कई जीव तो वाकई हैरान कर देते हैं, जैसे कि इसने किया है...

झारखंड में दिखा नूडल की तरह दिखने वाला ये अजब जीव झारखंड में दिखा नूडल की तरह दिखने वाला ये अजब जीव
दीपल सिंह
  • झारखंड,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

झारखंड के चाईबासा जिले में सारंडा के किरीबुरू वन क्षेत्र में एक अजीबोगरीब जीव पाया गया है. इस जीव को लेकर खुद वन विभाग भी हैरान है. वन विभाग के अधिकारी भी बता नहीं पा रहे हैं की आखिर यह कौन सा जीव है.

न ही सांप है और न केंचुआ:
यह अनजाना जीव नूडल्स की तरह दिखता है. फर्क बस इतना है की इसमें जान है. यह जीव रेंगकर भागने की कोशिश भी करता है. टेलीफोन के तार की तरह लिपटे इस जीव का सिर और पूंछ को निकाल पाना भी मुश्किल है. जीव की हरकतों को देख इलाके में कौतुहल है. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैं. यह न तो सांप है, न केंचुआ. यहां लोग जीव के रहस्य को तलाशने में दिलचस्पी ले रहे हैं.

Advertisement

वन विभाग करवाएगा शोध:
किरीबुरू में सेल की लौह अयस्क खदान में काम करने वाले मनोरंजन साहू ने अपने घर के आंगन में जामुन के पेड़ के पास इस जीव को देखा था. साहू ने इस अनोखे जीव को जानने के लिए इसे वन विभाग के अधिकारी को दिखाया. जिसे देखकर अधिकारी भी भौंचक्के रह गए. वन विभाग के अधिकारी अब इस जीव का शोध करवाने के बारे में सोच रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने अपने सीनियर अफसरों को भी खबर कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement