Advertisement

क्या गजब का टैलेंट है... PM Modi भी हुए मुरीद, शेयर किया बच्ची का VIDEO

सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बच्ची के टैलेंट के मुरीद हो गए. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह सभी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. असाधारण प्रतिभा और क्रिएटिविटी. शुभकामनाएं. 

पीएम मोदी भी हुए बच्ची के टैलेंट के मुरीद (फोटो- ट्विटर) पीएम मोदी भी हुए बच्ची के टैलेंट के मुरीद (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो पियानो बजाती हुए नजर आ रही है. इतनी छोटी उम्र में बच्ची का टैलेंट देखकर यूजर्स हैरान रह गए. लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बच्ची के टैलेंट के मुरीद हो गए. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह वीडियो सभी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. असाधारण प्रतिभा और क्रिएटिविटी. शालमली को शुभकामनाएं. 

Advertisement

वीडियो को मूल रूप से ट्विटर यूजर @anantkkumar ने शेयर किया. इसे अब तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला बैकग्राउंड में कन्नड सॉन्ग Pallavagala Pallaviyali गा रही है. इसकी धुन पर बच्ची पियानो बजा रही है. 

बच्ची का नाम शालमली (Shalmalee) बताया जा रहा है. बीच-बीच में वह भी गाने को गुनगुनाते हुए दिखाई देती है. उसकी मीठी आवाज और क्यूट स्माइल लोगों का दिल जीत रही है. उसके पियानो की धुन लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही है. खास बात ये है कि शालमली एक हाथ से ही पियानो बजा रही है. उसकी असाधारण प्रतिभा देख प्रधानमंत्री मोदी ने दिल खोलकर उसकी तारीफ की है. 

बता दें कि Pallavagala Pallaviyali गाने को कन्नड़ कवि केएस नरसिम्हा स्वामी ने लिखा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला इसी की पंक्तियां गुनगुना रही है. जिस पर शालमली शानदार तरीके से पियानो बजा रही है.  

Advertisement

यूजर्स की प्रतिक्रिया- 

बच्ची के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या बेहतरीन आवाज है. दूसरे ने लिखा- कमाल का टैलेंट है बच्ची का. तीसरे ने लिखा- आगे चलकर बेहतरीन संगीतकार बनेगी. एक अन्य यूजर ने कहा- हौसलाअफजाई के लिए PM का धन्यवाद. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement