Advertisement

सीने से लगाकर खूब रोया…, कैंसर से जूझती छोटी बहन से मिला भाई, भावुक कर देगा VIDEO

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद कोई भी इमोशनल हो जाए. वीडियो में एक छोटी बच्ची अस्पताल के कॉरिडोर में दौड़ती हुई अपने बड़े भाई बहन से मिलने के लिए जाती हुई दिख रही है.

बड़े भाई बहन से मिली नन्ही बच्ची (तस्वीर- Instagram/goodnews_movement) बड़े भाई बहन से मिली नन्ही बच्ची (तस्वीर- Instagram/goodnews_movement)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित एक बच्ची करीब 2 हफ्ते बाद अपने बड़े भाई बहन से मिली. उसे सीने से लगाकर बड़ा भाई रोने लगा. इनकी मुलाकात का इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इनके वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद कोई भी इमोशनल हो जाए. वीडियो में एक छोटी बच्ची अस्पताल के कॉरिडोर में दौड़ती हुई अपने बड़े भाई बहन से मिलने के लिए जाती हुई दिख रही है.

Advertisement

कुछ देर बाद वो एक दरवाजे तक पहुंचती है. यहां वो इंतजार कर रहे अपने बड़े भाई बहन को देखकर खुश हो जाती है. इनके चेहरे पर आंसू छलकने लगते हैं. मासूम बच्ची का बड़ा भाई पहले उसे गले लगाकर रोता है और फिर बड़ी बहन गले लगाकर रोती है. इस दौरान मासूम बच्ची शांत होकर इन्हें गले लगाए खड़े रहती है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सभी नन्ही बच्ची की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'कैंसर से लड़ रही छोटी बच्ची 2 हफ्ते की जुदाई के बाद अपने बड़े भाई-बहन से मिली. इलाज के दौरान भाई-बहन बच्चों के ऑन्कोलॉजी वार्ड में उससे मिलने नहीं जा सके. बड़े भाई और बहन ने अपनी नन्ही योद्धा को गले लगाया. इस दौरान वो अपने आंसू नहीं रोक पाए.' पोस्ट पर इस बच्ची के इंस्टाग्राम अकाउंट और उसकी मां के इंस्टाग्राम अकाउंट को टैग किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 1.3 मिलियन व्यूज मिले हैं. लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'कितनी देर तक और प्यार से गले लगे! और उनकी बहन धैर्यपूर्वक उनका इंतजार कर रही थी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्रिय भगवान, कृपया इस छोटी लड़की को ठीक करें और भाई को सांत्वना दें.'

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया अकाउंट के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement