Advertisement

राइफल लेकर शोरूम में घुसे, गार्ड का सिर फोड़ा और फिर... डकैती का LIVE VIDEO

शोरूम के बाहर दो बाइक से तीन लोग आते हैं. इनमें दो लोगों के हाथ में राइफल होती है, जबकि एक के हाथ में बैग होता है. उन्होंने हेलमेट पहन रखा था. वो स्टोर में घुसते ही गार्ड पर हमला बोल देते हैं और उसे घायल कर देते हैं. फिर कुछ ही मिनट में करोड़ों रुपये के गहने और लग्जरी घड़ियां लेकर फरार हो जाते हैं.

बाइक से आए थे बदमाश (फोटो- ट्विटर) बाइक से आए थे बदमाश (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

बाइक पर 3 लोग आते हैं. उनके हाथ में राइफल होती है. बेखौफ होकर एक जूलरी शोरूम में घुसते हैं. गार्ड पर हमला करते हैं और चंद मिनट के अंदर करोड़ों का माल लूटकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. वो भी दिनदहाड़े. फिल्मी स्टाइल में डकैती की ये घटना फ्रांस की राजधानी पेरिस से सामने आई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, हथियारबंद लुटेरों ने पेरिस के न्याय मंत्रालय के ऑफिस बगल में स्थित Bulgari Store से लाखों पाउंड मूल्य के जूलरी की लूट की है. वीडियो में दिखाया गया कि कैसे तीन बदमाशों ने इस वारदात को दिन के उजाले में अंजाम दिया. 

दो लुटेरों के हाथ में राइफल, एक के हाथ में बैग

जूलरी शोरूम के बाहर दो बाइक से तीन लोग आते हैं. इनमें दो लोगों के हाथ में राइफल होती है, जबकि एक के हाथ में बैग होता है. उन्होंने हेलमेट पहन रखा होता है. वो स्टोर में घुसते ही गार्ड पर हमला बोल देते हैं और उसे घायल कर देते हैं. फिर कुछ ही मिनट में करोड़ों रुपये के गहने और लग्जरी घड़ियां लेकर फरार हो जाते हैं. बीते शनिवार को हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

 
बताया गया कि इसी शोरूम को 2021 में भी निशाना बनाया गया था. उस वक्त भी बंदूकधारी बदमाशों ने लूटपाट की थी. तब 100 करोड़ से अधिक का सामान लूटा गया था. एक बार फिर से इस भीड़भाड़ और वीआईपी माने जाने वाले एरिया में लूट की वारदात ने सबको हैरान कर दिया. फिलहाल, पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है. 

रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले कुछ समय से इस इलाके में लूटपाट और छिनैती की वारदातें बढ़ी हैं. हाल ही में चोरी-छिपे हथियार ले जाते हुए 2 लोगों को पकड़ा गया था. इलाके में सेलिब्रिटी के घरों को भी निशाना बनाया जा चुका है.

अक्टूबर 2016 में, जब अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन पेरिस आई थीं तो उनके होटल से जूलरी चोरी हो गई थी. जिसकी कीमत 70 करोड़ से अधिक थी. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement