
आज के जमाने में बचत (Money Savings) करना थोड़ा कठिन काम होता है. वो भी तब जब आपके ऊपर पहले से ही कर्ज (Loan) का बोझ हो. लेकिन एक दंपत्ति (Couple) ने खुलासा किया है कि कैसे वे अपनी जीवनशैली में कुछ कठोर परिवर्तन करके अपने कर्ज को कम करने में सफल रहे. आइए जानते हैं दंपति ने कर्ज (Debt) को कम करने के लिए क्या तरकीब अपनाई.
द सन यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के शैनन और उनके पति ने अपना कर्ज चुकता करने के लिए अपने खर्चों में बड़ी कटौती की. दंपत्ति ने फर्नीचर से लेकर अपने भोजन तक में कटौती जैसे उपाय किए. शैनन ने बताया, "हम अपने किराने का बजट प्रत्येक सप्ताह 7,327 रुपये के अंदर रखने की योजना बनाते हैं. साथ ही हम कपड़े या इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी चीजें खरीदने से पहले हमेशा बड़ी सेल (ऑफर) का इंतजार करते हैं."
दंपति अपने किराये के 3000 वर्ग फुट वाले घर से 1000 वर्ग फुट वाले घर में शिफ्ट हो गए. जिससे परिवार को प्रति माह कुल 86,405 रुपये की बचत हुई. इतना ही नहीं परिवार ने अपनी 'नई' कारें भी बेचीं और पुरानी कारें खरीद लीं. जिससे उन्हें एक महीने में अतिरिक्त 57 हजार से अधिक की बचत हुई. साथ ही बाहर डिनर के लिए न जाने से भी उसे हजारों रुपये की बचत हुई. शैनन का दावा है कि इस तरह अपनी जीवनशैली में बदलाव को लागू करने में लगभग सात महीने लग गए. दंपति ने और भी कई बजट तकनीकों को अपनाकर कर्ज को कम करने में सफलता हासिल की.
शैनन के परिवार में पांच लोग हैं, जो कर्ज को जल्द से जल्द चुकाने के लिए अपने बजट में कटौती करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. वे अपने टिकटॉक अकाउंट (TikTok Account) पर इसके वीडियो अपलोड करते हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दंपति अब तक अपने कर्ज को 4 करोड़ 66 लाख से घटाकर 1.3 करोड़ रुपये करने में कामयाब हुए है. ये काम उन्होंने महज 17 महीने में किया.
इस तरह केवल दो वर्षों में, परिवार ने अपने कर्ज को तीन चौथाई कम कर दिया है. अब वे दूसरे लोगों से अपने सुझावों को ऑनलाइन साझा करते हैं, ताकि उन्हें बचत या कर्ज चुकता करने की टिप्स मिल सके. शैनन चार्ट बनाकर अपने खर्च का ब्योरा तैयार करती हैं, जिसमें बिजली का बिल, पानी का बिल, सब्जी, शॉपिंग से लेकर मोबाइल रिचार्ज तक का हिसाब होता.