
सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम की AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) से बनाई गई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि जब भगवान राम 21 साल के थे, तब वो ऐसे दिखते थे. एक भगवान की नॉर्मल तस्वीर है, जबकि एक अन्य तस्वीर में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.
तस्वीर शेयर करते हुए ज्यादातर लोग कैप्शन में लिख रहे हैं कि वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए गए विवरणों के अनुसार यह भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो है. वह 21 साल की उम्र में ऐसे दिखा करते थे.
भगवान राम की मनमोहक तस्वीर देख लोगों का कहना है कि इतना हैंडसम कोई आज तक धरती पर पैदा नहीं हुआ है. एक यूजर ने कहा, 'प्रभु श्री राम की AI जनरेटेड तस्वीर जब वो 21 साल के थे.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'वाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस सहित सभी ग्रंथों में दी गई जानकारी के अनुसार, 21 वर्ष की आयु में भगवान श्री राम जी की एक AI निर्मित तस्वीर.' तीसरे यूजर ने यही बात दोहराते हुए अपने कमेंट में लिखा, 'धरती ग्रह पर आज तक भगवान श्री राम जितना हैंडसम कोई पैदा नहीं हुआ है.'
तस्वीर की तारीफ कर रहे लोग
अभी तक ये मालूम नहीं चल पाया है कि ये वायरल तस्वीर आखिर किसने बनाई है. लेकिन इसे देखते ही हर कोई तारीफ कर रहा है. एक और यूजर का कहना है, 'डिजिटल युग का बेहतरीन चमत्कार, वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए विवरणों के अनुसार भगवान श्री रामचंद्र जी की AI जनरेटेड फोटो, जब वो 21 वर्ष के थे. जय श्री राम.'
बता दें, कुछ जगहों की भी AI जनरेटेड तस्वीरें सामने आई हैं. ताजमहल के निर्माण से जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिसमें ताजमहल का ढांचा और उसके सामने मजदूर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं.