Advertisement

'हम तो लुट गए खड़े ही खड़े...', 18.5 साल पुराना Love Letter वायरल, प्यार को बताया एक्सपेरिमेंट

Old Love Letter Viral: सोशल मीडिया पर साइंस स्टूडेंट का लिखा एक लव लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें प्यार का इजहार करने के लिए शायरी लिखने से लेकर डायग्राम तक बनाए गए हैं. लड़की ने बाद में हां कर दी थी.

साइंस स्टूडेंट ने लिखा था लेटर (तस्वीर- ट्विटर) साइंस स्टूडेंट ने लिखा था लेटर (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

वक्त के साथ प्यार के इजहार में बदलाव आते रहे हैं. कभी लव लेटर (Love Letter) लिखकर प्रपोज किया जाता था, तो कई लोगों ने फूल या अंगूठी देकर प्रपोज करना शुरू किया. वहीं अब चैटिंग पर ही इजहार और इनकार दोनों हो जाते हैं. तब मुलाकात जरूरी थी मगर अब वीडियो कॉल से काम चल जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक लव लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे 18.5 साल पहले एक साइंस स्टूडेंट ने लिखा था. लव लेटर लिखते वक्त प्रेमी-प्रेमिकाएं भावनाओं में कुछ ज्यादा ही बह जाते हैं. कुछ उसी की झलक इस लेटर में भी दिखाई दे रही है.
 
वायरल लव लेटर को पढ़कर ही इस बात का आभास हो जाएगा कि इसे लिखने वाला एक साइंस स्टूडेंट है. एक महिला को ये लेटर घर की साफ सफाई करते वक्त मिला था. इस महिला के पति ने उसे ये लेटर लिखा था. इसे उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement

उसने इसके कैप्शन में लिखा है, 'आज कुछ पुराना सामान साफ ​​कर रही थी, तभी मुझे हाथ से लिखे पुराने लेटर मिले, जो अय्यर ने मुझे करीब 18.5 साल पहले लिखे थे. लेकिन कौन अपनी गर्लफ्रेंड को लिखे लेटर में डिटेल डायग्राम के साथ लैब एक्सपेरिमेंट जैसी चीजें लिखता है? मैंने इस शख्स को हां बोल दिया था.'

Was cleaning up some old stuff yday when I rediscovered some old hand written letters that Mr Iyer had written to me some 18.5 years ago.

But who writes about lab experiments along with detailed diagrams in letters to their girl friend?
(Yeah I said yes to this guy 😍) pic.twitter.com/OSzWejrB4p

— Saiswaroopa (@Sai_swaroopa) April 3, 2023

रोमांटिक शायरी भी लिखी

इस लेटर में एक रोमांटिक शायरी लिखी है, 'मेरे आराम करने की उम्मीदों का मैंने अपने हाथों से गला घोंट लिया. हम तो लुट गए खड़े ही खड़े.' इसके बाद लेटर में एक्सपेरीमेंट से जुड़ी बातें लिखी हैं और उसे समझाने के लिए बाकायदा डायग्राम भी बनाया गया है. सोशल मीडिया पर लोगों को ये लेटर काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत भाग्यशाली हो! उसने अपने दिल के साथ-साथ अपना दिमाग भी आप पर उड़ेल दिया है! शिव कृष्ण आप दोनों का भला करे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'और उसने सोचा होगा, लड़की डायग्राम के बावजूद हां कह रही है! तो उसे जाने मत दो.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement