
एक शख्स उस वक्त हैरान रह गया, जब उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड पहले से शादीशुदा है. वो बीते पांच साल से गर्लफ्रेंड और उसके परिवार को पैसा दे रहा था. उसने इन्हें 2 करोड़ से अधिक रुपये दिए. अब वो कर्ज में डूब चुका है. शख्स का नाम वांग युआन है. जबकि उसकी गर्लफ्रेंड का नाम झांग ली है. जब पुलिस ने मामले में जांच की तब जाकर वांग को पता चला कि वो लव स्कैम का शिकार हुआ है. मामला चीन का है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल अगस्त में वांग के बॉस को पता चला कि वो (कर्मचारी वांग) कर्ज में डूब चुका है. उन्होंने इस मसले पर वांग से बात की लेकिन वांग ने यकीन नहीं किया कि उसे धोखा दिया जा रहा है. इसके बाद उसके बॉस पुलिस के पास गए. उन्हें मामले में बहुत कुछ संदिग्ध लग रहा था.
उन्होंने पुलिस से जाकर कहा कि उनकी कंपनी खाने और रहने के लिए पूरा खर्च देती है. बावजूद इसके उनका कर्मचारी वांग भारी कर्ज में फंस चुका है. उन्हें पता चला कि वांग ने अपने सहकर्मियों से भी पैसा लिया है. उन्होंने जब वांग से पूछा कि उसे पैसे की जरूरत क्यों है, तो वो कुछ जवाब नहीं दे पाया. उन्होंने जब मामले में जांच करवाई तो पता चला कि वांग की गर्लफ्रेंड ली के छोटे भाई की फीस भी वांग ने दी है.
इससे भी हैरानी वाली बात ये थी कि ली पहले से शादीशुदा है. उसका एक बेटा भी है. मगर वांग प्यार में कुछ देख नहीं पा रहा था, उसने अपने बॉस की बात भी नहीं सुनी और गर्लफ्रेंड ली को पैसा देता रहा. उसने अपनी बीमार मां को भी कर्ज लेने को कहा. हालांकि झांग ली की सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
उसने स्वीकार किया कि वो और उसका पति लंबे वक्त से बेरोजगार हैं. इसलिए वो वांग से पैसा लेती रहती थी. उसने अपने पति से कहा था कि वांग बस एक दोस्त है. वांग को जब पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है, तब भी वो पुलिस से कहने लगा कि गर्लफ्रेंड ली के खिलाफ किया केस हटा दें. बाद में उसने कहा कि वो उसे माफ कर चुका है. मगर इस मामले पर लोग सोशल पर काफी चर्चा कर रहे हैं.